समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ ने किया डॉक्टर उदय का सम्मान

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट में पदोन्नति उपरांत मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) बनाए जाने पर डॉ. उदय कुमार धाबर्डे का समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ की पूरी टीम ने तालपुरी भिलाई स्थित उनके निवास पहुंच कर विशिष्ट सम्मान किया। यह पहली बार हुआ कि, बौद्ध समुदाय के प्रतिनिधि के तौर पर बीएसपी के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र-सेक्टर 9 मे यह पदोन्नति हुई है।





इस दौरान समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरविन्द चौधरी ने कहा, डॉ. धाबर्डे अस्पताल की बर्न यूनिट का प्रभारी होने के साथ-साथ अपना तमाम कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए समाज के लिए भी समय निकालते है, समय समय पर निशुल्क चिकित्सा शिविर के साथ अनेको समाज हित के कार्य एवं सेवा निरन्तर करते है।




उन्होंने उम्मीद जताई कि सीएमओ पद पर जाने के बाद डॉक्टर उदय अपने अनुभव के साथ चिकित्सा सेवा से सेक्टर-9 हॉस्पिटल को और भी ऊंचाइयों तक ले जाएंगे। डॉ. उदय का सम्मान करने पहुंची समता सुरक्षा सेना छत्तीसगढ़ की टीम ने अपनी खुशियां बांटते हुए जम कर आतिशबाजी की और पटाखे फोड़े। इस दौरान केक काटकर एवं फूल गुलदस्ता भेट देकर डॉक्टर धाबर्डे दंपति को सम्मानित किया गया।
सम्मान करने अनिल जोग, विजय बोरकर, अजय शेंडे, विकास सापेकर, शैलेश चाहंदे, आनंद भावे, योगेंद्र चौरे, कौशिक पंचभाई, आशीष ऊके, सी. के. डोंगरे, बी. आर. कठाने, सार्थक गजभिये, प्रमोद वासनिक, आकाश रामटेके, प्रबुद्ध गणवीर, अजित वैध, संकेश राहूलकर, सुनील श्यामकुवर, अविनाश अड़काने, सेवकराम बांगरे, कुम्भराज खांडेकर. डॉ. वेदिता जोग, राया बागड़े, पूनम शेंडे, बबिता भौतिक, रेखा भौतिक, रत्नमाला भौतिक, रसिया सहारे, सचिता चौधरी, जयमाला नंदेश्वर, पुष्पा बडोले, काजल नंदेश्वर, देवला सागोंडे , प्रेरणा चौधरी और अस्तित्व चौधरी के साथ बच्चे, युवा, बुजुर्ग सभी लोग उपस्थित थे।