दुर्ग
सार्वजनिक मार्ग पर अव्यवस्थित वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाया गया अभियान

दुर्ग | विगत 02 दिवस में नेशनल हाईवे, दुर्ग बालोद मार्ग एवं भीड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर अव्यवस्थित खड़ी वाहनों के चालकों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु अभियान चलाया गया ।





इस अभियान के अन्तर्गत छावनी 3, पुलगांव-3, कुम्हारी 2 एवं सुपेला, जामुल में एक-एक भारी वाहन के चालकों व्दारा दुर्घटना की पर्याप्त संभावना वाले मार्गों में अपनी वाहनें अव्यवस्थित रूप से खड़ी करना पाऐ जाने पर इनके विरूद्ध धारा 285 बीएनएस के अन्तर्गत कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय प्रस्तुत किया गया है।




वाहन चालकों से अपील की जाती है कि दुर्घटना की संभावना को देखते हुए वे अपनी वाहनों को नेशनल हाईवे, सार्वजनिक मार्गों में खड़ी न कर निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही वाहन पार्क करें ।