ब्रेकिंग
-सुशासन तिहार,आयुक्त सुमित अग्रवालने शिविर स्थल में साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्था के दिए निर्देश मेयर ने कहा राजनीति नहीं कार्रवाही करने निकले है,भाजपा, कांग्रेस की बात नही,सभी अतिक्रमण हटेंगे पौंड कलियर के माध्यम से शिवनाथ नदी इंटकवेल के समीप रुके हुए जलकुंभी को निकाला महिला रक्षा टीम के द्वारा किया जा रहा लगातार जागरूकता कार्यक्रम दुर्ग में 'ऑपरेशन सुरक्षा' अभियान के तहत माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर यातायात पुलिस ने दी समझाइ... मुख्यमंत्री विष्णु देव साय सुशासन तिहार में पहुंचे दंतेवाड़ा के अंतिम छोर पर बसे गांव 'मुलेर' मुख्यमंत्री विष्णु देव साय हेलीकॉप्टर से सुशासन तिहार के दौरे पर हुए रवाना -पौंड कलियर के माध्यम से शिवनाथ नदी इंटकवेल के समीप रुके हुए जलकुंभी को निकाला: अवैध निवासरत बांग्लादेशी महिला पन्ना बीबी भिलाई से गिरफ्तार छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा में 60% से अधिक विद्यार्थी फेल, प्राचार्यों और शिक्षकों पर कार्रवाई की तैयार...
दुर्ग

दुर्ग में ‘ऑपरेशन सुरक्षा’ अभियान के तहत माल वाहक वाहनों में सवारी ढोने पर यातायात पुलिस ने दी समझाइश, दिलाया संकल्प

दुर्ग।’ऑपरेशन सुरक्षा’ अभियान के तहत आज यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा गंजपारा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाया गया।

इस दौरान माल वाहक वाहनों में सवारी बैठाकर परिवहन करने से हो रही दुर्घटनाओं के बारे में जानकारी दी गई।

साथ ही वाहन चालकों और स्टैंड में उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया गया कि वे माल वाहक वाहनों में किसी भी स्थिति में सवारी नहीं बैठाएंगे। इस दौरान माल वाहक वाहनों पर चेतावनी स्वरूप स्टीकर भी लगाए गए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा ने कहा कि माल वाहक वाहन केवल सामान ढोने के लिए होते हैं, यात्रियों के परिवहन के लिए नहीं। यदि वाहन चालक इस नियम का उल्लंघन करते हैं तो यह एक गंभीर अपराध है, जिससे कई जानें खतरे में पड़ सकती हैं। यातायात पुलिस दुर्ग ऐसे वाहनों पर सतत निगरानी रखेगी और उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी।

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा, एएसआई रमेश दुबे, आरक्षक राजेश वर्मा, तिलक साहू, वरुण समझदार, मोहम्मद साहिल, राकेश खुटेल सहित स्टैंड के सभी माल वाहक वाहन चालक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button