विधायक गजेन्द्र यादव ने वार्ड 51 बोरसी में जनता से की मुलाकात, प्रगति मैदान के विकास का दिया आश्वासन

दुर्ग। शहर विधायक गजेन्द्र यादव ने गत संध्या वार्ड 51 बोरसी का दौरा कर स्थानीय नागरिकों से भेंट कर उनकी समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के लिए तत्परता दिखाई। इस अवसर पर प्रगति मैदान में आयोजित बैठक में नागरिकों ने विधायक यादव को क्षेत्र की मूलभूत समस्याओं से अवगत कराया और मैदान के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की अपनी मांगों को रखा।






नागरिकों ने बताया कि प्रगति मैदान ही ऐसा स्थान है जहाँ सुबह-शाम सैकड़ों लोग सैर करने आते हैं। मैदान के चारों ओर फेंसिंग, वॉकिंग पाथवे, हरियाली बढ़ाने के लिए सजावटी पौधों का रोपण और विद्युत पोल में पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की आवश्यकता है। इन मांगों पर विधायक गजेन्द्र यादव ने शीघ्र ही मैदान को सुंदर और व्यवस्थित बनाने के लिए इस्टीमेट तैयार कर कार्य कराने का आश्वासन दिया।




बैडमिंटन कोर्ट की भी होगी व्यवस्था
बैठक के दौरान वार्डवासियों ने प्रगति मैदान में मंच के पीछे खाली पड़ी जगह पर बैडमिंटन कोर्ट बनाने की भी मांग रखी। नागरिकों ने बताया कि शाम के समय मैदान में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगता है, जिससे क्षेत्र की शांति व्यवस्था प्रभावित होती है।
इस पर विधायक यादव ने पद्मनाभपुर थाना प्रभारी राजकुमार लहरे को मौके पर बुलाकर रात्रि गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही, क्षेत्र के अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही।
बैठक में पार्षद साजन जोसफ, थाना प्रभारी राजकुमार लहरे, समाजसेवी सिमन दुबे, अनुभूति भाखरे सहित बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिकगण उपस्थित रहे।
विधायक यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए वे सदैव तत्पर हैं और जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी नागरिकों को दी और उनके अधिकाधिक लाभ लेने का आह्वान किया।