दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने लिया सुशासन तिहार समाधान शिविर में हिस्सा, जनता की समस्याएँ सुनीं

रिसाली। रिसाली क्षेत्र में आयोजित सुशासन तिहार समाधान शिविर में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सहभागिता कर स्थानीय नागरिकों की समस्याएँ सुनीं और उनके निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। शिविर में बड़ी संख्या में लोग अपनी विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को लेकर पहुँचे थे।






विधायक चंद्राकर ने समाधान शिविर में उपस्थित विभागीय अधिकारियों के साथ आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा है कि प्रत्येक नागरिक की समस्या का समाधान समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से हो। ऐसे शिविरों के माध्यम से शासन और जनता के बीच की दूरी कम होती है और स्थानीय स्तर पर तुरंत राहत मिलती है।




समस्याओं का किया गया तत्काल निराकरण
शिविर में नागरिकों ने राशन कार्ड, पेंशन, जल आपूर्ति, सड़क मरम्मत, बिजली, स्वच्छता, राजस्व संबंधित मामलों सहित विभिन्न समस्याएँ रखीं। कई समस्याओं का मौके पर ही अधिकारियों ने समाधान कर दिया। शेष समस्याओं को प्राथमिकता में रखते हुए शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया गया।
सरकारी योजनाओं की दी जानकारी
विधायक चंद्राकर ने शिविर के माध्यम से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की। उन्होंने उपस्थित नागरिकों को मुख्यमंत्री निवास योजना, राशन वितरण, ग्रामीण आजीविका मिशन, किसान हितग्राही योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं एवं शिक्षा से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उनके लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर निगम आयुक्त, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित संबंधित विभागों के अधिकारी-कर्मचारी तथा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।