छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, तेज हवाओं और बारिश का अलर्ट जारी, अगले 5 दिन तक राहत के आसार

छत्तीसगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ली है। शुक्रवार रात हुई बारिश ने भीषण गर्मी और उमस से परेशान लोगों को थोड़ी राहत दी है। मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक, तेज हवाएं (60 किमी प्रति घंटा) और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।







अगले 5 दिन तक सक्रिय रहेगा मौसम, तेज हवाएं और मेघ गर्जना के आसार
मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि अगले पांच दिनों तक प्रदेश में मध्यम से तीव्र मेघ गर्जना, तेज हवाएं और हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन के आसार नहीं हैं।




बीते 24 घंटों में कहां-कहां हुई बारिश और गर्मी
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश के एक दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।
बिलासपुर में सबसे ज्यादा तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
वहीं, जगदलपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
दक्षिण पूर्व मानसून के सक्रिय होने के संकेत
दक्षिण पूर्व मानसून के अगले दो-तीन दिनों में दक्षिण अरब सागर, मालदीव, कोमोरिन क्षेत्र, बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में सक्रिय होने की संभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में तेज हवाएं और वर्षा का सिलसिला बने रहने के आसार हैं।
इन जिलों में जारी हुआ अलर्ट
मौसम विभाग ने अगले 3 घंटों के भीतर बालोद, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, धमतरी, दुर्ग, गरियाबंद, कांकेर, खैरगढ़, कोंडागांव, महासमुंद, मोहला-मानपुर, नारायणपुर, रायपुर, राजनांदगांव और सुकमा में अलग-अलग स्थानों पर तेज हवाओं (40-60 किमी प्रति घंटा) और गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
राजधानी रायपुर का मौसम हाल
राजधानी रायपुर में आज आसमान आंशिक रूप से मेघमय रहेगा और गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है।
अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस और
न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।