रायपुर
MMI नारायण ह्रदयालय हॉस्पिटल में हंगामा, एडमिट के दौरान महिला मरीज की मौत, इलाज में लापरवाही का आरोप

रायपुर । मृतक के परिजन अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं । उनका कहना है कि अस्पताल ने 10 दिनों तक इलाज के बाद हैदराबाद शिफ्ट करने की सलाह दी अस्पताल ने 10 लाख रुपये इलाज के और 6 लाख रुपये एयर एंबुलेस के लिए लिए एंबूलेंस की मशीनें काम नहीं कर रही थीं और डॉक्टर, नर्स भी नहीं थे ।



एंबूलेंस 15 मिनट बाद लैंड कर गया और महिला को वापस एमएमआई लाया गया । महिला की मौत हो गई, परिजन अस्पताल की लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि अस्पताल ने पैसे के लालच में महिला की जान ले ली । मृतक महिला के बेटे, भतीजों ने बकायदा वीडियो शूट कर वायरल भी किया है । उनका का कहना है कि अस्पताल में इलाज के दौरान कई लापरवाहियां हुईं । अस्पताल ने परिजनों को सही जानकारी नहीं दी और पैसे के लिए लापरवाही की परिजन अस्पताल के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं|


