ब्रेकिंग
प्रावीण्य सूची में शामिल बिट्टू कुशवाहा को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं,दुर्ग जिले के छात्र ने कक्षा 10व... उप मुख्यमंत्री श्री अरुण साव ने 20.22 करोड़ के कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास अवैध रूप से नशीली मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार हमारी सरकार जनता के लिए, विकास कार्य जनता को समर्पित - विधायक ललित ठेकेदार को सीख, गुणवत्ता पूर्वक कार्य करे - महापौर शशि - नागरिकों की मांग को पूरा करने दी आश्वासन सुशासन तिहार बना किसान ऐश्वर्य सिंह की उम्मीद की किरण दुर्ग जिला अस्पताल में सड़क दुर्घटना रिपोर्टिंग के लिए विशेष काउंटर की स्थापना 8 मई को नगर पालिका परिषद अहिवारा एवं जनपद पंचायत धमधा में समाधान शिविर 21 दिवसीय निःशुल्क ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर आपात कालीन स्थितियों से निपटने मॉकड्रिल की गई
महासमुंद

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी

महासमुंद। भारतीय स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर की नौकरी दिलाने के नाम पर बागबाहरा क्षेत्र के ग्राम खोपली के एक व्यक्ति से ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपी मोबाइल धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। ग्राम खोपली निवासी व ग्राहक सेवा केंद्र संचालक गणेशराम यादव पिता कल्लूराम यादव ने बागबाहरा थाने में अपनी शिकायत में बताया कि मेरे मोबाइल नम्बर पर भारतीय स्टेट बैंक का मैनेजर होना बताकर किसी अज्ञात व्यक्ति का फोन आया।

जिसने भारतीय स्टेट बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर नौकरी लगाने के लिए डिपाजिट राशि 20000 रुपए एवं 5000 रुपए कुल राशि 25000 ऑनलाइन भेजने के लिए कहा। प्रार्थी ने कहा कि इसके बाद मैने उसके बहकावे में आकर 10 सितंबर को क्रमशः 2000 रुपए, 2000 रुपए, 1000 रुपए एवं 20000 रुपए कुल 25000 रुपए अपनी मां सामबाई यादव के बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट नंबर से गूगल-पे के माध्यम से भेजा। उसके पश्चात कॉलर द्वारा तत्काल नियुक्ति पत्र भेजने की की बात कही गई थी। मेरे द्वारा रुपए भेजने पर गूगल-पे में दिनेश इंटीरियर डिजाइनर नाम प्रदर्शित हो रहा था।प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि राशि भेजने के बाद उनके द्वारा एक और व्यक्ति महिला या पुरुष की आवश्यकता बताई गई।

इसके बाद मुझे संदेह हुआ और उनसे भेजे गये राशि को वापस करने की मांग की गई, तब आरोपी ने शाम 4 बजे तक वापस करने की बात कही, किंतु आरोपी के द्वारा आज दिनांक तक राशि वापस नहीं किया गया है और फोन से संपर्क करने पर उसका मोबाइल बंद बता रहा है। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा बागबाहरा जाकर पता किया तो 10 सितंबर  को मेरे द्वारा गूगल-पे किए गये पैसे को दिनेश इंटीरियर डिजाइनर के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अकाउंट नंबर में जमा होना बताया गया। इसके बाद पता चला कि मेरे साथ ठगी हो गई है। पुलिस ने मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात मोबाइल धारक के खिलाफ धारा आईटी एक्ट 66(डी) और 318(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button