कोल माफियों ने युवती के साथ किया मारपीट, भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ ने की कार्रवाई की मांग

रायपुर l कोल माफियों ने युवती के साथ मारपीट किया।शिकायत राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से हुई है।भारतीय संत सनातन धर्म रक्षा संघ ने पत्र जारी कर कहा, छत्तीसगढ़ के कोल तस्करी माफिया गिरोह से पीड़ित हिन्दू युवती की रक्षा के लिए संघ खड़ा हुआ।उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा से संघ ने मुलाकात कर शिकायत की थी।



पुलिस अधिकारियों पर अपराधियों से मिलीभगत कर स्पष्ट सबूतों के बाद भी अपराधियों को संरक्षण देने का संघ ने आरोप लगाया।
अपराधियों के धनबल के सामने पुलिस अधिकारी के नतमस्तक होने का आरोप लगाया है।



पुलिस की उपस्थिति में अपराध को अंजाम दिया गया है।संघ ने कहा पीड़िता की शिकायतें अत्यंत गंभीर हैं औऱ सबूत अकाट्य हैं।शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई और तत्काल FIR की मांग गृहमंत्री विजय शर्मा ने ज्ञापन को एडिसनल एसपी को भेजकर तत्काल कार्रवाई करने के दिए निर्देश।लेकिन अधिकारी द्वारा आज भी पीड़िता को ही घुमाया जा रहा है।बीते दो वर्ष से आज तक पीड़िता भटक रही है लेकिन न्याय नहीं मिल रहा है।5 माह पूर्व भी गृहमंत्री ने कार्रवाई के आदेश दिए थे पर पुलिस अधिकारियों ने आज दिनांक तक नहीं की कोई कार्यवाही। हिन्दू युवती की शिकायतों पर कार्रवाई के बदले सीएसपी केसरीनंदन ने मामले को रफा दफा किया।
