सुने मकान में चोरो ने बोला धावा, गैस सिलेंडर सहित अन्य सामानों की चोरी

दुर्ग। सुने आवास का फायदा उठाकर अज्ञात आरोपी ने वेंटिलेटर का कांच तोड़कर घर में प्रवेश किया और सामानों की चोरी कर ली। प्रार्थी की शिकायत पर मोहन नगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है ।पुलिस ने बताया कि कैंप एक शास्त्री नगर लाल बहादुर आटा चक्की के पास भिलाई निवासी प्रार्थी नागेश्वर कुमार साहू का भाग्यश्री नाम से मेडिकल स्टोर है।



उसका उरला मुंबई आवास कबीर आश्रम के पास एक मकान है जहां वह कभी-कभी जाता रहता है। 31 अगस्त को वह अपने उरला मुंबई आवास कबीर आश्रम के पास वार्ड 58 में बने मकान में पत्नी के साथ आया हुआ था। इसके बाद उसने 2 सितंबर को 10:00 बजे घर में ताला लगाकर वापस अपने भिलाई वाले मकान में चला गया था।



13 सितंबर को जब दुर्ग वाले अपने मकान में आया तो देखा कि किचन, बेडरूम का दरवाजा खुला हुआ था। सीढी़ के पास के वेंटीलेटर के कांच को तोड़कर अज्ञात आरोपी घर में प्रवेश कर एक नग गैस सिलेंडर, सीलिंग फैन इंटेक्स कंपनी का होम थिएटर 40 नग साड़ी सहित अन्य सामान की चोरी कर लिया।
