मुंगेली का कार्यभार संभाला IPS भोजराम पटेल

मुंगेली | जिले के नए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने पदभार ग्रहण किया। जिले के नए पुलिस अधीक्षक को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। नए पुलिस अधीक्षक का सभी राजपत्रित अधिकारियों ने स्वगत किया, भोजराम पटेल छत्तीसगढ़ कैडर के 2013 बैच के आईपीएस है। छत्तीसगढ़ राज्य के रायगढ़ जिले के मूल निवासी भोज राम पटेल भारतीय पुलिस सेवा में आने से पूर्व शिक्षक थे।



मंगलवार को सुबह मुंगेली जिले के पुलिस अधीक्षक के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद भोजराम पटेल ने जिले के सभी राष्ट्रपति अधिकारियों रक्षित निरीक्षक पुलिस अधीक्षक ऑफिस के स्टाफ से परिचय प्राप्त किया और जिले के विषय में आवश्यक जानकारी ली इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नक्सल ऑपरेशन विवेक शुक्ला, एसडीओपी नवनीत पाटिल, डीके सिंह, साधना सिंह, माधुरी धिरे,सालिगराम धृतलहरे, रक्षित निरीक्षक एवं पुलिस ऑफिस के स्टाफ उपस्थित थे



पुलिस अधीक्षक के रूप में भोजराम पटेल का मुंगेली पांचवा जिला है पुलिस अधीक्षक के रूप में मुंगेली आने से पूर्व महासमुंद कोरबा गरियाबंद वह कांकेर में अपना दायित्व बखूबी निभाया है लगभग 2 साल से बीजापुर में छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 15वीं वाहिनी में सेनानी के पद पर कार्यरत थे दुर्ग CSP के पद पर भी आपने सेवाएं दी है गवर्नर के ADC के रूप में अपने कार्य किया है.

एसपी भोजराम पटेल ने जिले की कमान संभाला Steel city on line से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं के जानकारी अंतिम तक पहुचाएंगे। आम जनता में विश्वास, सुरक्षा व विकास पर काम करेंगे। जनता के बीच विश्वास लाएंगे। सुरक्षा संबंधी पर भी विशेष नजर रहेगी।
बेसिंग पुलिसिंग के साथ, बीट सिस्टम को मजबूत करेंगे। कोटवार से लेकर एसपी तक के सूचना तंत्र को मजबूत करेंगे। साथ ही अवैध गांजा तस्करी, शराब तस्करी सहित अवैध अपराधों पर नजर रहेगी