दुर्ग
पुलिस ने निकाला बदमाशों का जुलूस, लोगों को कर रहें थे परेशान

भिलाई । जिस प्रकार कुछ दिन पूर्व भिलाई के वैशाली नगर थाना क्षेत्र में जमकर कटर बाजी हुई थी जिसको लेकर के वैशाली नगर पुलिस लगातार जो आरोपी थे उसको पकड़ने के लिए टीम बनाकर जगदलपुर रवाना किया गया जहां से कट्टर बाज दो आरोपी को वैशाली नगर पुलिस ने पकड़ा व आज घटना का रिक्रिएशन कराया, किस जगह घटना हुई थी कहां पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिए थे और तमाम जैसी बातें थी पुलिस ने सीन का रीक्रिएट किया वह इनका जुलूस निकाला। इस दौरान थाना प्रभारी सहित पुलिस के अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।


