आपसी रंजिश के चलते युवक पर जानलेवा हमला

राजनांदगांव । राजनांदगांव के लालबाग थाना क्षेत्र में एक बस्ती में पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि एक नाबालिग ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।



मंगलवार की शाम को विसर्जन झांकी निकलने से पहले पेंड्री बस्ती निवासी एक नाबालिग और पेंड्री निवासी 24 वर्षीय कामता पटेल के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान कामता पटेल ने नाबालिग को गाली-गलौज करते मारपीट की, जिससे नाबालिग आक्रोशित हो गया और चाकू से कामता पटेल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।



घायल अवस्था में कामता पटेल को मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी नाबालिग को पकड़ लिया और आगे की कार्रवाई कर रही है।
