नेत्र सहायक अधिकारी वी एस राव ने किया सरहानी कार्य, 16 मोतियाबिंद मरीजों को जिला अस्पताल ले जाकर ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण काराया गया

नंदिनी अहिवारा| नेत्रदान पखवाड़े में वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वी एस राव ने अपने विचारों को साझा करते हुए लोगों को जागरूक किया नेत्रदान महादान एवं आंखें मानव शरीर का एक बहुत ही कीमती अंग है मरने के बाद आंखों को जलाकर या दफनाकर बर्बाद नहीं करना चाहिए मृत इंसान की आंखें दान करने से दो दृष्टिहीन लोगों को दृष्टि मिल सकती है नेत्रदान का उद्देश्य एवं महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करना मिथकों को दूर करना है|



यह कार्यक्रम अहिवारा अस्पताल में मनाया गया वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वी एस राव द्वारा 654 मरीजों का नेत्र पखवाड़े में नेत्र जांच किया एवं 142 नेत्र मरीजों को जो प्रेस बायोपिक थे उन्हें निशुल्क चश्मा वितरण किया गया इस अवधि में अहिवारा क्षेत्र की 16 मोतियाबिंद मरीजों को राव द्वारा जिला अस्पताल ले जाकर ऑपरेशन लैंस प्रत्यारोपण कराये|



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज दानी के नेतृत्व में आयोजन किया गया सभी मरीजों का ऑपरेशन दुर्ग जिला अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर बी आर कोसरिया डॉक्टर संगीता भाटिया नोडल अधिकारी एवं डॉक्टर कल्पना अग्रवाल एवं टीम द्वारा किया गया | अहिवारा क्षेत्र की जनता ने डॉक्टर वीएस राव की कार्यशाली को देखते हुए प्रसन्नचित हुए एवं मान सम्मान बढ़ाया, कांग्रेस सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष रामपाल नाविक ने भी डॉ राव एवं उनके सहयोगी टीम एवं अहिवारा अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी रवींद्र वर्मा का आभार व्यक्त किया|
