आग से दंपती को बचाने वाले पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सम्मानित

दुर्ग| कोतवाली थाना अंतर्गत बीती रात आग के बीच बहादुरी का परिचय देने वाले तीन पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने पुरस्कृत किया है। दरअसल बीती रात करीब 10.30 बजे कोतवाली पुलिस को गवली पारा स्थित मकान में आग लगने की सूचना मिली। इस पर थाने के स्टॉफ के अलावा पेट्रोलिंग टीम में तैनात प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, ड्राइवर आरक्षक नवीन यादव भी मौके पर पहुंचे।



इस बीच पुलिस कर्मियों को जानकारी हुई कि आग में कुछ लोग फंसे हुए हैं। इस पर तीन खिड़की तो तोड़कर अंदर प्रवेश किए और ऊपर महिला समेत तीन लोगों को खींच लिया। इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उपलब्ध कराई सीढ़ी से तीनों को सकुशल आग से बचाया। प्रकरण की जानकारी होने पर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला ने तीनों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कार देने का फैसला लिया और प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, आरक्षक उत्कर्ष सिंह, ड्राइवर आरक्षक नवीन यादव को अपने कार्यालय बुलाकर पुरस्कृत किया|



