ब्रेकिंग
नागरिकों की शिकायते सुनने टोल फ्री नंबर 1800 233 0788 सेवा में डिप्टी कलेक्टर को सौंपा गया अतिरिक्त प्रभार अपर कलेक्टरों के मध्य कार्यों का विभाजन प्याऊ घर की सुविधा मिलने से लोगों को भीषण गर्मी में पेयजल उपलब्ध होता है,स्वयंसेवी संस्थाओं ने हमेशा... रास्ते में मोबाईल छीन कर भागने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को मिली सफलता उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ...
उड़ीसा

मशहूर सिंगर रुकसाना बानो की मौत

ओडिशा | ओडिशा की मशहूर सिंगर रुकसाना बानो की बुधवार रात अचानक मौत हो गई। रुकसाना ने भुवनेश्वर के AIIMS अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। अस्पताल ने बताया कि 27 साल की रुकसाना Scrub Typhus नामक बीमारी से पीड़ित थीं। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं किया गया है। रुकसाना की मौत का रहस्य गहराता जा रहा है। रुकसाना के परिवार ने जहर देने की आशंका जताई है, जिससे मामले में नया मोड़ आ गया है।

परिवार का दावा, जहर देकर मारा गया
रुकसाना बानो की मां और बहन ने सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कहा कि रुकसाना को एक दूसरे गायक ने जहर दिया था। हालांकि, रुकसान की मांग और बहन ने यह नहीं बताया कि वह सिंगर कौन है, जिसने रुकसाना को जहर दिया। परिवार के सदस्यों के मुताबिक, रुकसाना को पहले भी धमकियां मिल रही थीं। परिवार का कहना है कि 15 दिन पहले शूटिंग के दौरान जूस पीने के बाद रुकसाना बीमार पड़ गई थीं। इसके बाद से ही उनकी तबियत लगातार बिगड़ती जा रही थी।

कई अस्पतालों में चला सिंगर का इलाज
रुकसाना की बहन रूबी बानो के अनुसार, रुकसाना को सबसे पहले 27 अगस्त को भवानपटना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के बाद उन्हें बालांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जब हालत और बिगड़ी, तो उन्हें बड़गड़ के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। आखिरकार रुकसाना को भुवनेश्वर के AIIMS लाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button