दुर्ग
आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण माह कार्यक्रम आयोजित, स्वास्थ्य विभाग ने दी महत्वपूर्ण जानकारी

दुर्ग | आज आंगनबाड़ी केंद्र गाता पर में पोषण माह का कार्यक्रम रखा गया था जिसमें पोषण माह के बारे में गर्भवती माता एवं शिक्षुवती माता एवं किशोरी बालिकाओं को विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया|



इस कार्यक्रम में सभी हितग्राही एवं स्वास्थ्य विभाग से सिस्टर एवं डॉक्टर एवं मितानिन सुपरवाइजर और मितानिन एवं युयोदय टीम से सर लोग उपस्थित थे।यह कार्यक्रम पाटन ब्लॉक के सभी आंगनबाड़ियों में 1 सितंबर से 30 सितंबर तक चल रहा है|



आंगनवाड़ी कार्यकर्ता लता साहू ,सिस्टर इंदिरा अहीर,आरएचो राकेश सार्वा , मितानिन सुपरवाइजर राजकुमारी बंजारे, मितानिन सेवती साहू रत्न साहू, गया साहू. नुनेश्वरी साहू. दिनेश्वरी साहू. मीनाक्षी साहू. नोमेश्वरी साहू. भानुमति साहू. डिलेश्वरी साहू|
