महिला पुलिस कर्मी पर धोखाधड़ी का आरोप: नौकरी लगवाने के नाम पर पीड़ितों से ठगी

भिलाई । छवानी थाना अंतर्गत महिला पुलिस कर्मी के खिलाफ दो महीने के अंतराल में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज हुआ है। एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसे महिला पुलिसकर्मी मोनिका सोनी ऊर्फ मोनिका गुप्ता ने बेटी की नौकरी लगवाने का झांसा देकर 50 हजार रुपए ले लिए। लेकिन बेटी की नौकरी नहीं ली। प्रकरण में पुलिस ने धारा 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।



थाना पुलिस ने बताया कि लिंक रोड कैंप-2 निवासी आरती अग्रवाल ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थिया ने पुलिस को बताया कि वह अग्रवाल होटल की संचालिका है। होटल व्यवसाय के दौरान नवम्बर 2023 में एक महिला होटत में चाय नाश्ता करने आती रहती थी, जिससे परिचय हो गया था।



नाम पूछने से अपना नाम मोनिका गुप्ता महिला आरक्षक के पद पर थाना मोहन नगर दुर्ग में पदस्थ होना बताई व मेरी पढाई लिखाई के संबंध में पूछने पर मैं बीएड कर प्राइवेट नौकरी कर रही हूं |बताई तब मोनिका गुप्ता द्वारा शिक्षा विभाग में अच्छी पहचान है मै नौकरी लगवा सकती हूं|
कहकर मुझे बहला फुसलाकर मुझसे 50000 रूपये नौकरी लगाने के नाम से ली है नौकरी नहीं लगायी और न ही रूपये वापस कर रही है जिसके संबंध में एक लिखित आवेदन पत्र पेश कर रहूी हूं। आवेदन पर अपराध धारा 420 भादवि का पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।