ब्रेकिंग
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय...
दुर्ग

पड़ोसी की ठगी का शिकार: शराब कारोबार में निवेश का झांसा देकर 36 लाख लूटे

भिलाई । शराब कारोबार में इनवेस्ट करने का झांसा देकर पड़ोसी ने व्यापारी से 36 लाख की ठगी कर ली। शिकायत पर मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी विजय सिंह के खिलाफ धारा 406, 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

पुलिस ने बताया कि दीपक नगर दुर्ग निवासी राजेश कुमार शुक्ला ने शिकायत दर्ज कराई। प्रार्थी ने पुलिस को बताया कि उसकी कॉलोनी में विजय सिंह पिता मनोज सिंह रहता है। पड़ोसी होने के नाम उससे अच्छी जान-पहचान थी। पिछले साल 26 मार्च को ड्रीम पैलेस होटल में विजय सिंह के साथ एक बैठक हुई।

विजय सिंह ने मुझे तथा मेरे साथी मनोज सोनी को विश्वास में लेकर यह बात बताया कि रामनगर सतना मध्य प्रदेश में कम्पोजिट शराब दुकानों का ठेका उसे मिला है। उसका कहना था कि वे उसकी दुकान में जितना भी पैसा लगाएंगे उतने पैसे को 6 माह के भीतर दोगुना करके लौटा देगा।

उसकी बातों पर विश्वास करके 27 मार्च को 10 लाख रुपए और 31 मार्च को 6 लाख रूपये कुल रकम 16 लाख रूपए दिए। इसके अलावा पत्नी और साले के खाते से 10-10 लाख रुपए कुल 20 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर किया। बातचीत के दौरान विजय सिंह ने इकरारनामा करने की बात कही थी, लेकिन पैसा मिलने के बाद अपनी बात से मुकर गया। कहने लगा कि शराब के व्यवसाय में इकरारनामा नहीं होता है। इस बीच 6 महीने का समय भी बीत गया। लेकिन उसने न उनकी रकम लौटाई और न कोई प्रॉफिट का पैसा दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button