ब्रेकिंग
साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास और जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों में आई ते... कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न सुशासन तिहार का असर : आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कांग्रेस भवन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नारेबाजी और तोड़फोड़ से माहौल हुआ तनावपूर्ण कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला दुर्ग केंद्रीय जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे कैदी की मौत, कई दिनों से था बीमार
दुर्ग

विजयदशमी के अवसर पर पुलिस लाईन, दुर्ग में पुलिस अधीक्षक, दुर्ग

दुर्ग  | पुलिस लाईन, जिला-दुर्ग के शस्त्रागार में विजयदशमी के अवसर पर शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। शस्त्र पूजा में  जितेन्द्र शुक्ला, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, जिला-दुर्ग के धर्मपत्नि  संगीता शुक्ला के साथ आगमन पर अभिवादन किया गया, जिसके पश्चात्  जितेन्द्र शुक्ला, भा.पु.से. पुलिस अधीक्षक, जिला-दुर्ग द्वारा धर्मपत्नि  संगीता शुक्ला के साथ माता दुर्गा जी की पूजा एवं शस्त्रों की पूजा सुबह पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ की गई। पूजा की परंपरा विधि विधान से संपन्न होने के बाद पुलिस अधिकारियों के द्वारा हवाई फायरिंग की जाकर समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को विजयदशमी की शुभकामनाएँ दी गई, तत्पश्चात वाहन शाखा रक्षित केन्द्र दुर्ग में वाहनों की भी पूजा की गई।

पुलिस के आला अफसरों से लेकर सिपाहियों तक तथा ‘‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’’ के तहत् गुजरात राज्य से आये हुए पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों ने शस्त्र पूजा में हिस्सा लेकर शस्त्रों की पूजा कर माता से आर्शिवाद लिया। दशहरा के दिन पुलिस लाईन, दुर्ग में शस्त्र पूजा के लिए विशेष इंतजाम किया गया था। शस्त्र पूजा में मॉं भवानी का पूजन कर आर्शिवाद प्राप्त किया जाता है ताकि बुराई का अंत कर अच्छाई पर जीत प्राप्त की जा सके।

इस कार्यक्रम में  सुखनंदन राठौर, रापुसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (शहर) जिला दुर्ग,  वेदव्रत सिरमौर, रापुसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जिला-दुर्ग,  अभिषेक झा, रापुसे. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, दुर्ग जिला दुर्ग,  चिराग जैन, भापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक, (दुर्ग), जिला दुर्ग,  सत्यप्रकाश तिवारी, रापुसे. नगर पुलिस अधीक्षक, (भिलाईनगर), जिला दुर्ग,  हरीश पाटिल, रापुसे.नगर पुलिस अधीक्षक, छावनी,  आशीष बन्छोर, रापुसे. पुलिस अनुविभागीय अधिकारी पाटन,  हेमप्रकाश नायक, रापुसे. उप पुलिस अधीक्षक (अपराध) जिला दुर्ग,  चन्द्रप्रकाश तिवारी, रापुसे. उप पुलिस अधीक्षक (लाईन) जिला दुर्ग,  एस.डी.विश्वकर्मा, सेनानी, नगर सेना, दुर्ग,  नीलकंठ वर्मा, रक्षित निरीक्षक, दुर्ग, सहायक उप निरीक्षक (एमटी) शेख मुस्ताक, प्रभारी वाहन शाखा, दुर्ग, सउनि. पी.सोलोमान, प्रभारी शस्त्रागार, रक्षित केन्द्र, दुर्ग, सउनि. पुरूषोत्तम यादव, रक्षित केन्द्र, दुर्ग एवं रक्षित केन्द्र, दुर्ग के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button