मरोदा के माँ कल्याणी शीतला मन्दिर में ज्योति कलश विसर्जन: श्रद्धालुओं की भावनाएँ उमड़ीं

रिसाली। माँ कल्याणी शीतला मन्दिर समिति मरोदा टेंक रिसाली में क्वार नबरात्रि का पर्व हर्ष व उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। मन्दिर परिसर में 1001 मनोकामना ज्योति कलस प्रज्वलित की गई थी।शुक्रवार को अष्टमी तिथि के दिन श्री महा अष्टमी हवन पूजन, कन्या भोज एवं महाभोग प्रसाद वितरण हुआ। सस्कृतिक कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढी लोक कला मंच तिहार छाती की प्रस्तुति हुई।



शनिवार की सुबह माँ कल्याणी शीतला मन्दिर मरोदा टेंक में श्री श्री 1001 मनोकामना ज्योति कलश में से 59 ज्योति कलशो का विसर्जन सीतला मन्दिर के तालाब में विधि विधान के साथ किया गया।इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र शैनडे, सरक्षक अरुण वर्मा, कोषाअध्यक्ष मुक्तार यादव, सचिव चोवाराम निसाद, देवकुमार शर्मा, पूनमचन्द सपहा, मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा, सन्तोष यादव, विमल दास मानिकपूरी, सम्भू पटेल, पंडित चन्द्रप्रकास मिश्रा सहित अन्य समिति के सदस्य गण उपस्थित थे।


