पुलिस का बड़ा एक्शन: चाइल्ड पोर्नोग्राफी के आरोपी को किया गया गिरफ्तार

बलौदाबाजार | बलौदाबाजार की सिटी कोतवाली पुलिस ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने बिलासपुर निवासी 44 वर्षीय राधेलाल केंवट को गिरफ्तार किया है, जो सोशल मीडिया पर बच्चों से संबंधित पोर्नोग्राफी वीडियो अपलोड कर रहा था।



भारत सरकार के गृह मंत्रालय के NCRB शाखा नई दिल्ली द्वारा प्राप्त टीप के आधार पर बलौदाबाजार पुलिस ने यह कार्रवाई की। जांच के दौरान, पुलिस ने संदिग्ध के आईपी एड्रेस और मोबाइल नंबर का विश्लेषण किया, जिससे पता चला कि राधेलाल ने वीडियो अपलोड किए हैं।



सिटी कोतवाली पुलिस ने IPC धारा 67(A) और 67(B) के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने की प्रक्रिया की जा रही है। चाइल्ड पोर्नोग्राफी के ऐसे मामलों में सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है, और इसे कानूनन अपराध माना जाता है। पुलिस ने इस मामले में आगे की जांच जारी रखी है।
