शटर का ताला तोड़ 5 लाख नगदी ले भागे चोर

साजा| साजा, मुख्यालय के पुराना बस स्टैंड में सड़क किनारे स्थित जैन स्टोर्स में रविवार की बीती रात तकरीबन 2 बजे चार से पांच की संख्या में दुकान में धावा बोल शटर का ताला तोड़ अज्ञात चोरों ने लगभग 5 लाख रुपए नगद राशि चोरी कर फरार हो गए घटना की जानकारी सुबह दुकान मालिक जितेंद्र जैन तथा उनके भाई अरुण जैन को जैसे ही लगी उन्होंने इसकी सूचना तत्काल थाना साजा को दी तब पुलिस घटना स्थल पर पहुंच घटना के पहलुओं की जांच में जुटी घटना की खबर फैलते ही लोगों की भारी भीड़ जमा हो गया था और लोग नगर में इस तरह लगातार बढ़ रहे चोरी की घटना को लेकर आक्रोश में दिखे और पुलिस की सक्रियता को लेकर सवाल उठा रहे थे|



वहीं व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने भी पुलिस गश्त नहीं होने ओर चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी दर्शाया गौरतलब हो कि घटना स्थल के पास यह तीसरा बड़ी चोरी की घटना हे इसके पूर्व नेहा ट्रेडर्स में 5 लाख रुपए से ऊपर की चोरी जैन मंदिर में भी चोरी चोरों की चोरी का यह विशेष स्थान बन चुका हे जहां लगातार बड़े चोरी की घटना घटित हो रही ओर सबसे बड़ा सवाल साजा पुलिस की कार्य शैली पर उठाया जा रहा |



अब तक साजा पुलिस चोरी की घटनाओं तथा चोरों की पतासाजी करने में असफल साबित हुई है बहरहाल मामले की तह तक जाने पुलिस साइबर क्राइम डॉग स्क्वायड के सहारे चोरों तक पहुंचने में लगी है पुलिस विभाग के आला अधिकारी व स्थानीय पुलिस टीम मामले की सघन जांच में जुटी है। वहीं इस प्रकार की घटनाओं को लेकर नगर व्यापारी संघ आक्रामक मुद्रा में हे और बिगड़ती कानून व्यवस्था पुलिस की निष्क्रियता को लेकर आंदोलन की राह पकड़ने विचार कर रही।
