शारदा सिन्हा का निधन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ली मां की सेहत की जानकारी

नई दिल्ली। देश बिदेश में छठ के गीत को जीवंत बनाने वाली भोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा की हालत कई दिनों से नाजुक बनी हुई थी।. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली एम्स में मंगलवार की रात 9 बजकर 20 मिनट पर उनका निधन हो गया।



लोक गायिका बीते 7 सालों से मल्टीपल मायलोमा (एक तरह का ब्लड कैंसर) से जूझ रही थीं।. बता दें कि पद्म भूषण से सम्मानित 72 वर्षीय शारदा सिन्हा मैथिली और भोजपुरी गानों के लिए जानी जाती हैं.। उनके चर्चित गानों में ‘विवाह गीत’ और ‘छठ गीत’ शामिल हैं.।



संगीत में उनके योगदान के लिए उन्हें पद्म और पद्म विभूषण से भी सम्मानित किया गया था। वहीं, उन्होंने अपने पति के निधन के कुछ ही दिन बाद इस दुनिया को अलविदा कह दिया. 22 सितंबर को उनके पति का निधन हुआ था|

प्रधानमंत्री ने जाना था हाल
शारदा सिन्हा के बेटे ने मंगलवार की सुबह उनके हेल्थ को लेकर अपडेट को दिया था. साथ ही बताया था कि उनसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की और मां के स्वास्थ्य की जानकारी ली थी. उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोन आया था. उन्होंने मां का हालचाल जाना. पीएम ने एम्स के डायरेक्टर से भी बात की