पुलगांव चौक में मिशनरियों द्वारा धर्म परिवर्तन का प्रयास विफल, विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन

दुर्ग | पुलगांव चौक साहू ट्रेडर्स के पास एक हिंदू परिवार को ईसाई मिशनरियों द्वारा उनके बच्चे की बीमारी ठीक करने का प्रलोभन देकर ईसाई धर्म में कन्वर्ट करा दिया गया और उनके घर में ही कब्जा कर मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा लगाकर चलाने लगे और पीड़ित परिवार के बच्चे की मौत भी हो गई|



जिसके कारण उनके परिवार की मुखिया शाम बाई यादव द्वारा मिशनरियों का विरोध करने लगी कि मैं हिंदू धर्म को मानूँगी और अपने घर में चंगाई प्रार्थना सभा नहीं लगने दूँगी तो मिशनरियों द्वारा डराया गया कि तुम्हारा घर तुड़वा देंगे|



इसी बात को लेकर उक्त महिला ने विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल तक पहुँचकर मदद माँगी तो बजरंगी उसी स्थान में पहुँचकर त्वरित एक्शन लेते हुए |

मिशनिरियो को पुलिस के हवाले कराकर प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि अब दुबारा कभी उस घर में प्रार्थना सभा किया गया तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल अपने तरीक़े से कार्यवाही करने बाध्य रहेगा।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित बजरंग दल विभाग सह संयोजक राकेश तिवारी, बजरंग दल ज़िला संयोजक सौरभ देवांगन, विहिप नगर उपाध्यक्ष इंद्रजीत सोनकर, विहिप नगर उपाध्यक्ष आशीष साहनी, बजरंग दल नगर संयोजक बलदाऊ साहू, सह संयोजक मिलाप निषाद, सह संयोजक राकेश राज, सुरक्षा प्रमुख नीतेश यादव, बलोपाशना प्रमुख आशुतोष तिवारी, गौरक्षा प्रमुख नरसिंग सिन्हा, विद्यार्थी प्रमुख डिकेंद्र चंद्राकर के साथ सैकड़ो की संख्या में बजरंगी भाई एवं सनातनी हिंदू समाज उपस्थित रहे।