ब्रेकिंग
नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती पर नवा रायपुर में अम्बेडकर चौक पर उमड़ा जनसैलाब बिना अनुमति नलकूप खनन करते दो बोर गाड़ी जब्त ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा गिरोह का भंडाफोड़: दुर्ग पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, नगदी व मोबाइल स... दुर्ग जिले में बड़ा हादसा: नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य पूजा अर्चना और 201 किलो लड्डू का भोग, हजारों भक्तों ने लिया प्रसाद आयुक्त ने सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने पहुँचे कलेक्टरेट परिसर में स्थित डॉ.भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुम... 8 साल की मासूम बच्ची का अपहरण, घर के आंगन से अज्ञात युवक उठा ले गया – पुलिस की स्पेशल टीम कर रही तला... धरनारत शिक्षिका को बिच्छू ने डंसा, हालत गंभीर – 4 महीने से बीएड शिक्षकों का प्रदर्शन जारी
दुर्ग

थाना खुर्सीपार क्षेत्र में चोरी का मामला सुलझा: 03 आरोपी गिरफ्तार, 08 लाख रुपये कीमती सोने-चांदी के जेवरात बरामद

दुर्ग | खुर्सीपार थाना क्षेत्र में घटित एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से करीब 8 लाख 10 हजार रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई एसीसीयू टीम और थाना खुर्सीपार पुलिस के संयुक्त प्रयास से की गई।

शहर में बढ़ते चोरी के मामलों की रोकथाम हेतु पुलिस अधीक्षक श्रीमान के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक हेम प्रकाश नायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने इलाके के संदिग्ध व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखी और सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण कर मामले की तह तक पहुंची।

घटना का खुलासा तब हुआ जब 12 अक्टूबर 2024 को खुर्सीपार निवासी प्राची नामक व्यक्ति दशहरा कार्यक्रम के लिए घर से बाहर गया हुआ था। वापसी पर उसने देखा कि उसके घर में ताला टूटा हुआ था और आलमारी से सोने-चांदी के पुराने जेवरात चोरी हो गए थे। इस पर खुर्सीपार थाने में मामला दर्ज किया गया और तुरंत जांच शुरू की गई।

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक स्थानीय युवक एस. बौमस, अपने कुछ साथियों के साथ चोरी के जेवरात बेचने की योजना बना रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और मौके से तीन आरोपियों – एस. बौमस, किशन कुमार और गौरव विलियम – को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की घटना में शामिल होने और जेवरात अपने-अपने हिस्से में रखने की बात स्वीकार की।

गिरफ्तार आरोपियों के पास से सोने की अंगूठी, नेकलेस, झुमके, चैन, रानी हार, ब्रेसलेट समेत अन्य जेवरात बरामद हुए, जिनकी कुल कीमत करीब 8 लाख 10 हजार रुपये आंकी गई है।

इस कार्रवाई में एसीसीयू टीम के आर. सगीर खान, विजय शुक्ला, राकेश बौधरी, गणेश अन्ना, रिन्यू सोनी, मावेश पटेल, गुगीत निर्मलकर और अन्य पुलिसकर्मियों की उल्लेखनीय भूमिका रही।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. एस. बीनस पिता अनिल, उम्र 20 वर्ष, निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती, छावनी, दुर्ग।
  2. किशन कुमार पिता करण कुमार, उम्र 20 वर्ष, निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती, छावनी, दुर्ग।
  3. गौरव विलियम पिता शेखर विलियम, उम्र 19 वर्ष, निवासी देना बैंक के पीछे स्वीपर बस्ती, छावनी, दुर्ग।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है और पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है ताकि चोरी के इस गिरोह के अन्य सदस्यों का भी पता लगाया जा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button