ब्रेकिंग
उपभोक्ताओं को न्याय दिलाने में उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग के कार्य सराहनीय – अरुण साव मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने युवाओं के साथ किया आत्मीय संवाद श्रमिक कल्याण और ऊर्जा के क्षेत्र में विकास को लेकर राज्य सरकार प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री विष्णु देव स... दुर्ग में दो अलग-अलग घटनाओं में दो युवक की मौत, एक की लाश नदी में मिली, दूसरा तालाब में डूबा न्यायमूर्ति अभय मनोहर स्प्रे, अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट ऑन रोड सेफ्टी के द्वारा आज दिनांक को दुर्ग जिले ... सुशासन तिहार के प्रथम चरण में 109452 आवेदन प्राप्त हुए - मांग के 106421 आवेदन एवं शिकायत के 3031 आव... शिवनाथ नदी पुल के नीचे मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पुलिस जांच में जुटी गया नगर में युवक ने लगाई फांसी, कारणों की जांच में जुटी पुलिस तेज रफ्तार एसयूवी की टक्कर से आठ लोग घायल, पुलिस ने आरोपी चालक को पकड़ा नागपुर रेलवे स्टेशन पर सीजी सुपरफास्ट न्यूज चैनल के सम्पादक सुरेश गुप्ता की खास बातचीत: कारीगिरी और ...
छत्तीसगढ़

CG में कुएं से निकल रहा पेट्रोल, चौथे दिन भी सफाई नहीं

दंतेवाड़ा | छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के गीदम में कुएं से चौथे दिन भी पेट्रोल निकल रहा है। हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम सफाई नहीं कर सकी। अब बोर के पानी से भी गंध आने लगी है। पिछले 4 दिनों से घर का चूल्हा नहीं जला है। बिजली भी काट दी गई है। जैन परिवार रात में एक किमी दूर जाकर लॉज में सोने को मजबूर है।

वहीं शहरवासियों ने कहा कि हम बोर का पानी पीते हैं। उसमें भी गंध आने लगी है। घर में पहले से बीमार लोग हैं। पेट्रोल मिला पानी पीने से हेल्थ पर बुरा असर पड़ेगा। हालांकि, PHE विभाग ने 21 घरों का पानी लैब टेस्ट के लिए भेजा है। वहीं प्रशासन ने कहा कि कोई अप्रिय घटना होती है, तो हिंदुस्तान पेट्रोलियम जिम्मेदार होगा।

लेटलतीफी के चलते टीम को करना पड़ रहा आक्रोश का सामना

दरअसल, पेट्रोल पंप की टंकी जमीन के अंदर क्रैक हो गई है। जमीन के अंदर से पेट्रोल रिसकर वार्ड नंबर-12 में स्थिति 2 घरों के कुएं में पहुंच गया। प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है। वहीं पेट्रोल निकालने और कुएं की सफाई करने में लेटलतीफी के चलते टीम को शहरवासियों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

हालात जानने हम दोबारा पहुंचे, लेकिन स्थिति जस की तस

हमारी टीम शनिवार की रात दोबारा उसी इलाके में पहुंची, जहां 2 घर के कुएं से पेट्रोल निकल रहा था। एक दिन पहले भोलू जैन और गोलू जैन के घर के एक कुएं की लगभग सफाई की जा चुकी थी, जिसके बाद अनुमान लगाया गया था कि, उसमें से पेट्रोल नहीं निकलेगा, लेकिन शनिवार देर शाम फिर से पेट्रोल निकलना शुरू हो गया।

पहली बार में सबक नहीं, दोबारा की लापरवाही

वहीं, पास में स्थित गन्नू दुबे के घर के कुएं से भी पेट्रोल निकल रहा है। यहां पानी का स्त्रोत ज्यादा है। शुरुआत में हिंदुस्तान पेट्रोलियम की टीम ने पेट्रोल निकालने के लिए हैंडपंप का इस्तेमाल किया, लेकिन शनिवार को मोटर के जरिए पेट्रोल निकाला जा रहा था।

जब भास्कर की टीम वहां पहुंची, तो कुएं से निकला पेट्रोल युक्त पानी सड़क पर फैला था। करीब 50 मीटर दूर दूसरे घरों में घुस रहा था। 2 दिन पहले भी कुएं से पेट्रोल युक्त पानी निकालकर नाली के माध्यम से सड़क पर बहाया गया था।

बोर के पानी में पेट्रोल की गंध, परिवार की बढ़ी परेशानी

गन्नू की पत्नी ममता दुबे ने कहा कि, अब उनके घर के बोर के पानी में भी पेट्रोल की गंध आ रही है। पानी पीने योग्य नहीं है। उनके पति और जेठ दोनों सुगर के पेशेंट हैं। अस्थमा की समस्या है। ऐसे में इस पानी का उपयोग कर लेते हैं, तो कहीं तकलीफ न बढ़ जाए। उन्होंने प्रशासन से दूसरी व्यवस्था की मांग की है।

मजबूरी ऐसी की रात में घर छोड़ना पड़ रहा

कुएं के मालिक ने बताया कि कुएं से पेट्रोल निकलने के बाद परिवार काफी परेशान है। मजबूरी ऐसी है कि, घर तक छोड़ना पड़ रहा है। रात में बच्चों समेत पूरा परिवार घर छोड़कर हारम पारा स्थित एक लॉज में सोने जाता है। यह सिलसिला कितने दिन चलेगा, पता नहीं है।

मंदिर और धार्मिक कामों में यूज होता था पानी

गोलू जैन ने कहा कि, उनके घर के कुएं का पानी पिछले 15 साल से जैन मंदिर में इस्तेमाल होता है। भगवान का अभिषेक करने और अन्य कामों के लिए इस पानी का इस्तेमाल किया जाता है। यह गीदम में इकलौता कुंआ है, जिससे मंदिर से जुड़ा हर एक काम किया जाता है।

समाज के सिर्फ एक या दो लोग ही नहीं बल्कि अधिकांश परिवार मंदिर के लिए यहीं से पानी ले जाते हैं, लेकिन अब उनके सामने भी विडंबना आ गई। उन्होंने कहा कि, यह हमारे आस्था का कुंआ था, जो बर्बाद हो चुका है। अब यहां का पानी अशुद्ध हो चुका है।

HP के अधिकारियों ने बात करने से किया मना

जब मीडिया ने HP के अधिकारियों से बातचीत करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने बात करने से साफ मना कर दिया। वहीं, पेट्रोल पंप संचालक ने ऑफ कैमरा कहा कि, मोटर से पेट्रोल युक्त पानी बाहर निकालते समय पाइप फट गया था, जिसके कारण सड़क पर पानी फैल गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button