दुर्ग में स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज

दुर्ग: स्टैंडअप कॉमेडियन यश राठी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। आईआईटी भिलाई में उनकी प्रस्तुति को लेकर थाने में शिकायत हुई है, जिसमें उन पर अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया है।



इस मामले में दुर्ग पुलिस ने यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है और मामले की जांच की जा रही है। आईआईटी प्रबंधन ने भी इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।



यश राठी पर आरोप है कि उन्होंने आईआईटी भिलाई में अपने शो के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया था। इस मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 296 (अश्लील कृत्य) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

इस पूरे घटनाक्रम पर भिलाई आईआईटी के निदेश राजीव प्रकाश ने मीडिया को जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि जब यश राठी ने कथित तौर पर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करना शुरू किया तो संस्थान प्रबंधन ने हस्तक्षेप किया और उन्हें मंच से नीचे उतरने को कहा।
संस्थान के वार्षिक उत्सव के दौरान पहले भी स्टैंडअप कॉमेडी कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, लेकिन कलाकारों ने कभी ऐसी भाषा का इस्तेमाल नहीं किया। हमने इसकी शिकायत पुलिस में की है।
इस मामले में दुर्ग पुलिस के एसपी जितेंद्र शुक्ला ने कहा है कि यश राठी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।