ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
बालोद

100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के तहत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित

बालोद। 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन 5 दिसंबर 2024 को जिला चिकित्सालय के सभा कक्ष में किया गया। यह कार्यशाला माननीय कलेक्टर श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रावल के निर्देशानुसार और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एमके सूर्यवंशी के मार्गदर्शन में संपन्न हुई।

कार्यशाला में 100 दिवसीय निक्षय निरामय छत्तीसगढ़ अभियान की रूपरेखा पर विस्तृत जानकारी दी गई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सूर्यवंशी ने बताया कि यह अभियान 7 दिसंबर 2024 से 24 मार्च 2025 तक चार चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसका शुभारंभ जिला चिकित्सालय बालोद में निश्चय वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया जाएगा।

अभियान की विशेषताएँ:
जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी डॉ. संजीव ग्लैड ने अभियान के उद्देश्य और गतिविधियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि टीबी, कुष्ठ, शंकाप्रद और उच्च जोखिम समूहों के व्यक्तियों का चिन्हांकन किया जाएगा। इस दौरान वृद्धों के स्वास्थ्य संरक्षण, देखभाल, मितानिन द्वारा घर-घर सर्वे, टीबी और कुष्ठ की पहचान, सैंपल संग्रहण, उपचार, फॉलोअप और निक्षय पोषण योजना का लाभ दिया जाएगा।

इस अभियान में प्रचार-प्रसार, जन भागीदारी गतिविधियाँ, स्वास्थ्य शिविर, सहायक उपकरणों की पुष्टि और टीबी मरीजों के लिए निक्षय मित्र की नियुक्ति सुनिश्चित की जाएगी।

कार्यशाला में प्रमुख उपस्थितगण:
कार्यशाला में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला क्षय उन्मूलन अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मलेरिया अधिकारी, जिला टीकाकरण अधिकारी, खंड चिकित्सा अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एनसीडी, बीपीएम, मितानिन कार्यक्रम समन्वयक, जिला पिरामल फाउंडेशन के प्रतिनिधि और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button