भिलाई में दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, एक घायल

दुर्ग | दुर्ग जिले के भिलाई भट्टी थाना क्षेत्र के टाउनशिप सेक्टर-1 में शनिवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल है। हादसे के बाद इलाके में शोक का माहौल है।





कैसे हुआ हादसा?
घटना भिलाई के सेक्टर-1 मुर्गा चौक के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद झाड़ियों में जा घुसी। कार पावर हाउस से सेक्टर-9 की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार के सामने अचानक गाय आ गई, जिसे बचाने के प्रयास में ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया।




मौके पर हुई दो की मौत, एक ने अस्पताल में दम तोड़ा
कार में सवार चार लोगों को तुरंत पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से बाहर निकाला गया और सेक्टर-9 अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों ने मौके पर ही दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। घायल महिला को शंकराचार्य अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।
मृतकों की पहचान
पुलिस ने मृतकों की पहचान लोकेंद्र उईके, दीपिका कौर और पूनम कौर के रूप में की है। वहीं, परमवीर सिंह का इलाज जारी है।
कार के परखच्चे उड़े
हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जिसके परखच्चे उड़ गए। भिलाई भट्टी थाना प्रभारी राजेश साहू ने बताया कि हादसे का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने सड़क पर तेज रफ्तार और सुरक्षा उपायों की अनदेखी को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित ड्राइविंग और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की है।