ब्रेकिंग
गुरुवार को होगा बड़ा संधारण कार्य शटडाउन के कारण शाम की पाली में नही खुलेंगे नल,महापौर व आयुक्त ने ब... नेवई थाना में छात्रों को कराया गया पुलिस स्टेशन का भ्रमण कलेक्ट्रेट कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी, प्रशासन में मचा हड़कंप – डॉग स्क्वॉड और पुलिस ने संभाला... भीषण गर्मी में पक्षियों का जीवन बचाने के लिए सकोरा में रखें दाना-पानी,महापौर अलका बाघमार ने किया सक... शिक्षक कालोनी नूतन चौक भिलाई में हुई लाखों के जेवरात चोरी के आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस की गिरफ्त म... वार्ड नंबर 3 में भव्य ज्योति कलश विसर्जन कार्यक्रम सम्पन्न, महापौर और पार्षद ने लिया माताओं का आशीर्... -बारिश से पहले सभी नालों की साफ सफाई कर लें, शहर में जलभराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए, महापौर व आयुक... नगर सेवाएं विभाग अब सेक्टर के बाज़ारों के उन्नयन का करेगा कार्य सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया प्रतिवर्ष बढ़ती पुरुष आत्महत्याओं और कानून के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में 19 अप्रैल को...
दुर्ग

पुलिस की त्वरित कार्यवाही, मंदिर चोरी का आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

दुर्ग | दुर्ग जिले की वैशाली नगर पुलिस ने मंदिर में हुई चोरी के मामले में महज 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और चोरी की गई संपत्ति बरामद कर ली।

प्रार्थी एल. कालीदास (उम्र 43 वर्ष), निवासी स्टील नगर कैंप-1, भिलाई, ने वैशाली नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 11 दिसंबर 2024 की शाम 8:30 बजे मां मंकीनम्मा मंदिर, जवाहर नगर का ताला लगाकर वे घर चले गए।

अगले दिन 12 दिसंबर को सुबह 6:30 बजे जब मुख्य द्वार का ताला खोला गया, तो पाया कि मंदिर का ग्रील टूटा हुआ है। मंदिर के अंदर से माता की कृत्रिम आभूषण, चांदी की आंखें, और दान पेटी से 300-400 रुपये चोरी कर लिए गए।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  जितेंद्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुखनंदन राठौर और नगर पुलिस अधीक्षक  सत्यप्रकाश तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी ने त्वरित कार्रवाई की।

एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया। फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपियों की पहचान कर 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियों की जानकारी

  1. अर्जुन सिंह (उम्र 22 वर्ष), पिता विक्रम सिंह, निवासी जवाहर नगर, कचरा भट्टी के पीछे।
  2. एक विधि से संघर्षरत बालक, निवासी जवाहर नगर, लक्ष्मण चौधरी के घर के पास।

आरोपियों ने चोरी की वारदात को स्वीकार किया, और उनसे चोरी का सामान बरामद कर लिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button