अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महाकुंभ के लिए रवाना

दुर्ग। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुंचे श्रद्धालुओं के सेवार्थ सोमवार की शाम सारनाथ एक्सप्रेस से प्रयागराज के लिए रवाना हुए।



कार्यकर्ताओं का यह जत्था परिषद के प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमार के नेतृत्व में दुर्ग रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ है।



कार्यकर्ताओं को विदाई देने बड़ी संख्या में धार्मिक संगठनों के पदाधिकारी रेलवे स्टेशन पहुंचे। जिससे रेलवे स्टेशन जय श्रीराम और जय महाकाल के जयघोष से गूंजयमान रहा।

अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमार ने बताया कि परिषद द्वारा महाकुंभ प्रयागराज में श्रद्धालुओं के सेवार्थ भव्य पंडाल लगाया गया है।
श्रद्धालुओं के सेवार्थ परिषद के राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर दुर्ग जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ में घर-घर जाकर 16 लाख की दान राशि व सामग्री एकत्रित की गई है।
उक्त दान राशि व सामग्री श्रद्धालुओं के सेवार्थ पंडाल में परिषद के वरिष्ठ पदाधिकारियों को सौपी जाएगी।प्रदेश अध्यक्ष निखिल कुमार के साथ निधि कुमार, सपन बहाल, डॉ. नीरज शर्मा, साई कृष्णन व अन्य पदाधिकारी प्रयागराज रवाना हुए हैं।
उन्हें विदाई देने रेलवे स्टेशन में अधिवक्ता संतोष यदु , धीरेंद्र बघेल, अजय सुरपाम के अलावा अन्य धार्मिक संगठन के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।