ब्रेकिंग
रिश्वतखोरी का शर्मनाक मामला: लापता बेटी की तलाश में भटक रही महिला से ASI ने ली 20 हजार की रिश्वत भिलाई में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार पोल से टकराई, युवक और युवती की मौके पर दर्दनाक मौत दुर्ग-भिलाई में पुलिस विभाग की क्राइम मीटिंग संपन्न, SSP विजय अग्रवाल ने दिए महत्वपूर्ण निर्देश छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरो... यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही छत्तीसगढ बीज निगम एवं पुलिस विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर 05 लाख रुपये लेकर धोखाधड़ी करने वाले आरो... तीन तलाक देने वाले आरोपी को पुलिस ने भोपाल से किया गिरफ्तार मोटर सायकल चोर गिरफ्तार,साईंस कालेज के सामने खड़ी मोटर सायकल को किया था चोरी पुरानी भिलाई पुलिस की बड़ी कार्यवाही: अपहरण और मारपीट करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा सडक में बाधा उत्पन्न करने वाले पर निरंतर की जा रही है कार्यवाही
दुर्ग

गांजा तस्कर पर एन्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट दुर्ग एवं थाना पद्यनाभपुर की संयुक्त कार्यवाही

दुर्ग \ जिले में नशे के अवैध सौदागरों के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु,  पुलिस अधीक्षक महोदय  जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) के द्वारा नशे के सौदागरों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुये थे, तथा कार्यवाही हेतु ए.एन.टी.एफ. टीम गठित किया गया था।

जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर)  सुखनंदन राठौर (रा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक, दुर्ग  अजय सिंह (रा.पु.से.), जिला ए.एन.टी.एफ. हेड अधिकारी एवं उप पुलिस अधीक्षक (क्राईम)  हेम प्रकाश नायक के मार्गदर्शन में सहायक उप निरीक्षक नरेन्द्र सिंह एसीसीयू एवं थाना प्रभारी पगनाभपुर निरीक्षक केशव राम कोसले के नेतृत्व में गठित संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

टीम द्वारा नशे के कारोबारियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी, इसी दौरान जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक अज्ञात व्यक्ति जो एक पैर नकली लगा हुआ है जो दुर्ग बस स्टैण्ड में मध्य प्रदेश जाने के लिए बस की प्रतिक्षा कर रहा है एवं अपने पास 02 कपडे का बैग रखा है जिसमें कुछ आपत्ति जनक सामान रखा है|

लग रहा है कि सूचना पर गठित विशेष टीम द्वार बस स्टैण्ड यान्त्री प्रतिक्षालय दुर्ग में घेराबंदी कर मुखबीर द्वारा बताये हुलिया के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जो पूछताछ पर अपना नाम धीरज वर्मा पिता स्व. उमाशंकर वर्मा, उम्र 32 वर्ष पता बगडोना बस्ती, थाना सारनी, तहसील घोराडोंगरी, जिला बैतुल, मध्य प्रदेश का रहवासी वताया एवं अपने कब्जे में दो बैग दोनों हाथों में लेकर बैठा था |

जिसके संबंध में पूछताछ करने पर बैग के अंदर रखे 02-02 कि.ग्रा. का 06 नग पैकेट में मादक पदार्थ गांजा वजनी लगभग 12 कि.ग्रा. के आसपास होना बताया। आरोपी द्वारा अवैध रूप से गांजा उड़िसा खरियार रोड से बेचने के लिए जिला बैतूल मध्य प्रदेश लेकर जाना एवं आरोपी अपनी बहन के साथ मिलकर गांजा को पुड़िया बनाकर बिक्री करने के लिए जे जाना बताया।

आरोपी एक पैर से विकलांग है एवं जयपुर से नकली पैर चलने फिरने के लिए लगवाना बताया एवं उड़िसा खरियार रोड से बस के माध्यम से दुर्ग बस स्टैण्ड एवं दुर्ग से जिला बैतूल मध्य प्रदेश आने-जाने का रूट बताया और इसी रूट के माध्यम से बस से 02-03 बार गांजा लेकर जाना बताया।

जो घटना स्थल पर ही गवाहों के समक्ष आरोपी के कब्जे से अवैध रूप से रखे तस्करी हेतु गांजा को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पहानाभपुर में धारा 20 ख एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में एसीसीयू से प्र.आर. मेघराज चेलक, आरक्षक राजकुमार चंद्रा, अजय ढीमर एवं थाना पद्मनाभपुर से सउनि रामस्वरूप कुरैशीया, आरक्षक दिनेश, प्रकाश देशमुख, मुकेश की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button