ब्रेकिंग
सूर्या ट्रेजर आइलैंड मॉल द्वारा सरकारी रोड पर गाड़ी ना पार्किंग हो इसलिए बेरियर लगाया गया प्रतिवर्ष बढ़ती पुरुष आत्महत्याओं और कानून के दुरुपयोग के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर में 19 अप्रैल को... निगम अंतर्गत विकास हेतु विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चाएं बीएसपी प्रबंधन ने निगम के विकास कार्यों हेतु ... आंबेडकर जयंती पर विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए सांसद बघेल पद्म पुरस्कारों के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित स्वच्छ भारत मिशन(ग्रामीण) प्रबंधन समिति की बैठक 16 अप्रैल को खरसिया-नया रायपुर-परमलकसा रेल लाइन प्रोजेक्ट के सम्बन्ध में भूमि अंतरण, खाता विभाजन, व्यपवर्तन पर प्... सुशासन तिहार अंतर्गत विभागों को प्राप्त आवेदनों का करें गुणवत्तापूर्वक निराकरण- श्री राठौर मध्यम कुपोषित बच्चों को सामान्य श्रेणी में लाने ठोस कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्यवाही करें- मंत्री ल... जिला प्रशासन और बीएसपी प्रबंधन की बैठक संपन्न
कांकेर

चौंकाने वाली लापरवाही: CG में नर्स ने 3 माह की मासूम को लगाया टीके का डबल डोज, हुई मौत

कांकेर। नेहरू नगर में टीकाकरण में लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। तीन माह की मासूम बच्ची को आंगनबाड़ी केंद्र में टीके की डबल डोज लगाए जाने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए जांच टीम का गठन किया है।

परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप

मृतका की मां लक्ष्मी चक्रवती ने स्वास्थ्यकर्मी पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि पहले से तय तीन टीकों के साथ ही नौ माह की उम्र में दिए जाने वाला चौथा टीका भी उनकी बच्ची को लगा दिया गया। जब परिजनों ने इस पर सवाल उठाया तो नर्स ने इसे सामान्य बताया और किसी भी दुष्प्रभाव की आशंका से इनकार कर दिया।

स्वास्थ्य बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

टीकाकरण के दो दिन बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद परिजन उसे भानुप्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर देवेंद्र कश्यप के पास ले गए। स्थिति में सुधार न होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए धमतरी के बठेना अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक दिन बाद उसकी मौत हो गई। डॉक्टरों ने शरीर में गंभीर संक्रमण की पुष्टि की।

जांच के आदेश, रिपोर्ट के बाद कार्रवाई

प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित की है, जिसमें जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. ओ पी शंखवार, शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमंत नाग, बीएमओ डॉ. अखिलेश ध्रुव, डब्ल्यूएचओ के सर्वेलेस मेडिकल ऑफिसर डॉ. शिरीष कोरे, खंड विस्तार एवं प्रशिक्षण अधिकारी रत्ना पाल, और सेक्टर सुपरवाइजर मुकेश सांडिल्य शामिल हैं।

जांच टीम ने मृतका के घर पहुंचकर परिजनों के बयान लिए। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैला दिया है, और लोगों ने स्वास्थ्य विभाग से टीकाकरण प्रक्रिया में पारदर्शिता और सतर्कता बढ़ाने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button