ब्रेकिंग
खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, निर्माण कार्यों, प्रधानमंत्री आवास और जल प्रदाय योजनाओं के कार्यों में आई ते... कलेक्टर अभिजीत सिंह की अध्यक्षता में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) की बैठक सम्पन्न सुशासन तिहार का असर : आवेदनों पर कार्रवाई शुरू कांग्रेस भवन में भाजयुमो कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, नारेबाजी और तोड़फोड़ से माहौल हुआ तनावपूर्ण कुत्ता खरीदने के लिए पैसे न मिलने पर बेटे ने की मां की हत्या, पत्नी पर भी किया हमला मोबाइल पर बात करते वक्त फिसली छात्रा, रुद्री नहर में गिरी; दो युवकों ने बचाई जान दुर्ग में 25 अप्रैल को प्लेसमेंट कैंप, 103 पदों पर होगी भर्ती -बाजार व राजस्व प्रभारी चंद्रशेखर चन्द्राकर ने अधिकारियों के साथ किया गंजमण्डी व्यवसायिक परिसर का औच... लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला
दुर्ग

दुर्ग में भव्य कर्मा जयंती एवं समाज रत्न सम्मान समारोह सम्पन्न, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और विधायक गजेन्द्र यादव हुए शामिल

दुर्ग। जिला साहू संघ दुर्ग द्वारा मानस भवन में जिला स्तरीय विशाल कर्मा जयंती, समाज रत्न स्मृति सम्मान एवं सामाजिक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत समाज की महिलाओं द्वारा निकाली गई विशाल कलश यात्रा से हुई, जिसमें परंपरा, श्रद्धा और सामाजिक एकता की अनोखी झलक देखने को मिली।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू ने कहा, “कोई भी संत या महापुरुष किसी एक समाज के नहीं होते, वे सर्व समाज के होते हैं। समाज की नियमावली का पालन और शिक्षा के साथ संस्कार दोनों जरूरी हैं। कुप्रथाओं को हटाने में समाज की सहभागिता होनी चाहिए।”

वहीं दुर्ग विधायक गजेन्द्र यादव ने साहू समाज को छत्तीसगढ़ की रीढ़ बताते हुए कहा कि “जिस दिशा में साहू समाज चलता है, उसी दिशा में अन्य समाज भी आगे बढ़ते हैं। प्री वेडिंग जैसे कुप्रथाओं को समाप्त करने में साहू समाज को नेतृत्व करना चाहिए।”

पूर्व अध्यक्ष हस्त शिल्प बोर्ड दीपक ताराचंद साहू ने कहा की अपने समाज के लिए उठो जागो और संघर्ष करो। समाज को सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ना है, सामाजिक आयोजनों सभी को आगे आना चाहिए।

कार्यक्रम में पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ,पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, दुर्ग तहसील अध्यक्ष पोषण साहू, दिनेश साहू पाटन तहसील अध्यक्ष, पूसउ राम साहू, श्याम लाल साहू, खेमलाल साहू,अश्वनी साहू, यतीश साहू, गंगादीन साहू, किशन हिरवानी, महेंद्र साहू, हरिशंकर साहू, जेपी साहू, डॉ गुलाब साहू, गोपेश साहू,पारखत साहू,अंगेश्वर साहू,उमाशंकर साहू, जिला पंचायत सदस्य प्रिया साहू, पूरन साहू सहित बड़ी संख्या में सामाजिकजन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button