लापरवाही से वाहन चलाते हुए कार चालक ने दो खड़ी गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस ने दर्ज किया मामला

दुर्ग। महावीर कॉलोनी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक सफेद रंग की कार ने तेज रफ्तार में लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए घर के सामने खड़ी दो कारों को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिंद्रा XUV और मारुति रेड्स दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।





घटना 16 अप्रैल की दोपहर करीब ढाई बजे की है। पीड़ित सुनील जैन, जो हाईवे टायर्स नामक दुकान के मालिक हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी दोनों कारें – महिंद्रा XUV (सीजी 07 सीएन 9888) और मारुति रेड्स (सीजी 07 बीए 9888) को घर के सामने खड़ा किया था। अचानक तेज आवाज सुनकर वे बाहर निकले तो देखा कि कोई वाहन दोनों कारों को टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।




इसके बाद उन्होंने घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें साफ देखा गया कि सफेद रंग की कार (सीजी 04 एचसी 6451) का चालक तेज और लापरवाह तरीके से वाहन चलाते हुए दोनों गाड़ियों को नुकसान पहुंचाता नजर आ रहा है।
प्रार्थी की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 281 (सार्वजनिक मार्ग में लापरवाही से वाहन चलाकर दूसरों की जान या संपत्ति को खतरे में डालना) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस वाहन और आरोपी चालक की तलाश में जुटी हुई है।