ब्रेकिंग
दुर्ग को मिला अत्याधुनिक अग्निशमन वाहन, आपात स्थिति में मिलेगा बड़ा सहयोग मुंबई में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय प्रस्तुत करेंगे छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक नीति, टेक्सटाइल और स्ट... नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने किया कार्यभार ग्रहण सांसद विजय बघेल दिल्ली प्रवास पर, जन दर्शन कार्यक्रम स्थगित सोने की कीमतों ने बनाया नया रिकॉर्ड, रायपुर में 24 कैरेट सोना पहुँचा ₹1,00,300 प्रति 10 ग्राम दुर्ग में अत्याधुनिक फायर वाहन का लोकार्पण, आपात सेवाओं को मिलेगी नई ताकत जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक 22 अप्रैल को आबकारी विभाग ने जप्त की मध्यप्रदेश निर्मित मदिरा, 01 आरोपी गिरफ्तार एवं वाहन जप्त शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत स्कूल में प्रवेश दिलाने अभिभावक ने जनदर्शन में लगाई गुहार ग्राम पंचायतों में आयोजित 21 शिविरों के सफल संचालन हेतु नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी एवं शिविर स...
भिलाई

हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार – उतई पुलिस की त्वरित कार्यवाही सेलूद निवासी जागेन्द्र कुर्रे ने धारदार गैंती से किया था जानलेवा हमला

उतई: थाना उतई पुलिस ने हत्या के प्रयास के गंभीर मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को उसके निवास स्थान ग्राम सेलूद से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी जागेन्द्र कुर्रे उर्फ जग्गु (36 वर्ष) ने अपनी पत्नी पर लोहे के धारदार गैंती से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 12 अप्रैल 2025 को शाम लगभग 7:30 बजे आरोपी जागेन्द्र कुर्रे ने खाना नहीं बनाए जाने की बात को लेकर अपनी पत्नी  गुलाब बाई कुर्रे से विवाद किया। विवाद के दौरान वह इतना उग्र हो गया कि घर में रखे लोहे के गैंती से तीन बार वार कर दिया, जिससे महिला के सीने और बाएं पैर में गंभीर चोटें आईं। इलाज के लिए उसे तत्काल  शंकराचार्य अस्पताल, जुनवानी भिलाई में भर्ती किया गया, जहां इलाज के उपरांत डिस्चार्ज होकर पीड़िता ने दिनांक 20 अप्रैल को थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  अभिषेक झा एवं पाटन SDOP  अनुप कुमार लकड़ा ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को 20 अप्रैल की रात को गिरफ्तार किया और 21 अप्रैल को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

इस संपूर्ण कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक विपिन रंगारी, उपनिरीक्षक कमल सिंह सेंगर, सउनि नेमन सिंह साहू, प्र.आर. महेश देवांगन, आरक्षक ध्रुव नारायण चन्द्राकर, सुरेन्द्र सिंह चौहान एवं छगन साहू की अहम भूमिका रही।

उतई पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता में विश्वास और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button