दुर्ग
सुपेला संडे मार्केट एवं नेशनल हाईवे खुर्शीपार तथा सुपेला गदा चौक में स्थित शराब दुकान को हटाने चर्चा की गई

दुर्ग | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग, विजय अग्रवाल के निर्देश में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में पर आज दिनांक 24 अप्रैल को नगर निगम भिलाई कमिश्नर सर सें नेशनल हाईवे में खड़े कंडम वाहन हटाने





एवं सर्विस रोड में अवैध अतिक्रमण/कब्ज़ा संडे मार्केट हटाने हेतु चर्चा कर अग्रिम कार्यवाही की रूपरेखा तैयार की गई।




साथ ही नेशनल हाईवे खुर्शीपार एवं गदा चौक सुपेला में संचालित शराब दुकान को हटाने चर्चा की गई। जिस पर कमिश्नर सर द्वारा सभी जोन आयुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।