रायपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी गिरोह का भंडाफोड़, 5 आरोपी गिरफ्तार, करोड़ों का लेन-देन उजागर

रायपुर | राजधानी रायपुर में क्रिकेट सट्टेबाजी में म्यूल बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले एक गिरोह का एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और तेलीबांधा पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 4.05 लाख रुपये नकद और 7 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।



इस गिरोह के खिलाफ कार्रवाई प्रार्थी गौरांग कुमार वल्थरे की शिकायत पर की गई। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी अब्दुल्ला मेमन ने धोखे से उनके और उनके भाई के नाम पर बैंक खाते और सिम कार्ड प्राप्त कर करोड़ों रुपये के अवैध लेन-देन किए।




बैंक जांच में यह सामने आया कि इन खातों का इस्तेमाल क्रिकेट सट्टेबाजी के लिए किया जा रहा था। एक ही बैंक खाते से दो करोड़ रुपये से अधिक का ट्रांजैक्शन पाया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:
- अब्दुल्ला मेमन (21) – टिकरापारा, रायपुर
- फैय्याज अहमद (39) – टिकरापारा, रायपुर
- सुमित खटवानी (34) – मोवा, रायपुर
- संजय जोतवानी (30) – अमलीडीह, रायपुर
- अविनाश वाधवा (34) – तिल्दा नेवरा, रायपुर
पुलिस का कहना है कि यह गिरोह महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, उड़ीसा और दिल्ली जैसे राज्यों से भी जुड़ा हुआ है। फिलहाल अन्य खातों की जांच जारी है और गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
तेलीबांधा पुलिस और साइबर यूनिट ने मामले की जांच को गंभीरता से लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।