ब्रेकिंग
बघेरा वार्ड-56 के नागरिकों की परेशानी बढ़ी, राशन दुकान स्थानांतरित करने पर जताया विरोध एक राष्ट्र-एक चुनाव,एक पहल, नेक पहल निगम के विशेष सामान्य सभा मे बहुमत से पारित सार्वजनिक स्थान पर धारदार चाकू लहराने वाले को किया गया गिरफ्तार यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत विगत 27 दिनों में 103 शराब सेवन कर वाहन चल... गुम हुआ पर्स,मोबाइल मिलने पर महिला के चेहरे पर आई राहत की मुस्कान सोने चांदी के जेवरात की चोरी करने वाला विधि से संघर्षरत बालक को किया गया गिरफ्तार शराब पीने के लिए पैसे मांगा, मना करने पर चाकू दिखाकर किया गया था मारपीट नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने निगम कार्यालय में दिया धरना, चैंबर आवंटन की मांग को लेकर बैठे पोर्च में पेयजल को लेकर आयुक्त का वार्ड भ्रमण नहर किनारे केनाल रोड चौड़ीकरण को लेकर रहवासियों ने जनदर्शन में की शिकायत
भिलाई

पेयजल को लेकर आयुक्त का वार्ड भ्रमण

रिसाली | ओवरहेड टैंक में तैनात पंप आॅपरेटर को लाॅगबुक दुरूस्त रखने के निर्देश आयुक्त ने दिए है। गर्मी को देखते हुए रिसाली निगम आयुक्त ने टंकी के भराव स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पेयजल वितरण व्यवस्था को अति आवश्यक और महत्वपूर्ण बताते हुए अधिकारियों को सजग रहने कहा।

नगर पालिक निगम आयुक्त मोनिका पेयजल समस्या पर गंभीर नजर आई। उन्होंने सोमवार को रूआबांधा, आशीष, नगर नेवई और मरोदा ओवरहेड टैंक का निरीक्षण की। इस दौरान उन्होंने पंप आॅपरेटर द्वारा संधारित लाॅगबुक का अवलोकन भी किया। मोनिका वर्मा ने निर्देश दिए कि सभी पंप आॅपरेटर ओवरहेड टैंक में जल भराव और पानी कितने मिनट तक दिए जाने का समय स्पष्ट रूप से उल्लेख करे। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक अभियंता अलिखेश गुप्ता, जलकार्य प्रभारी गोपाल सिन्हा, स्वास्थ्य विभाग प्रभारी बृजेन्द्र परिहार समेत अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

लिकेज देख हुई नाराज
निरीक्षण के दौरान वार्ड 34 स्थित मुख्य नेवई मार्ग में पाइप लाइन लिकेज मिला। सड़क पर पानी बहते देख आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की। आयुक्त ने लिकेज को शीघ्र ठीक करने के निर्देश दी है। साथ ही नेवई ओवरहेड टैंक के रिसाव को ग्रीष्मकाल के बाद ठीक करने प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने कहा।

पानी की जांच हर रोज हो
इस दौरान पंप आॅपरेटर की मीटिंग लेते हुए आयुक्त ने कहा कि हर रोज ओवरहेड टैंक से पानी का नमूना लेकर जांच के लिए भेजे। उन्होंने रिपोर्ट मानक नहीं होने पर उच्च अधिकारियों को सूचित करने कहा। जांच रिपोर्ट आने पर रजिस्टर पर इंद्राज करने भी निर्देश दिए।

लो प्रेसर वाले क्षेत्र का करे भ्रमण
आयुक्त ने कहा है कि अधिकारी ऐसे क्षेत्र की माॅनिटरिंग करे जहां पानी का प्रेसर कम हो जाता है। पेयजल उपलब्धता के लिए टैंकर का रोटेशन आवश्यकता अनुसार बढ़ाने भी निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button