भिलाई
शराब पीने के लिए पैसे मांगा, मना करने पर चाकू दिखाकर किया गया था मारपीट

पुरानी भिलाई | शराब पीने के लिए पैसे मागनें एवं मना करने पर मारपीट करने वाले आरोपी एवं अपचारी बालक को थाना पुरानी भिलाई के अप.क.-143/2025 धारा 119(1), 296, 351(2), 115(2), 3 (5) बीएनएस एवं 27 आर्म्स एक्ट में न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।



उक्त घटना के उपरांत फरार आरोपी मज्जी की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु टीम लगाई गई थी। आरोपी मज्जी की पतासाजी कर अभिरक्षा में लिया गया। पूछताछ पर अपने साथी नागेश नागरची एवं अपचारी बालक के साथ मिलकर घटना घटित किया जाना स्वीकार किया।




आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्कूटी कमांक सीजी-07/सीयू-9463 को नियमानुसार जप्त किया गया है। प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
आरोपी :- मज्जी कुमार, 19 वर्ष, शिवाजी नगर, अटल आवास, खुर्सीपार