भिलाई में “एम्स रायपुर आपके द्वार” नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में 3 हजार से अधिक मरीजों को मिला विशेषज्ञों का परामर्श

भिलाई| – स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय, बालाजी नगर, खुर्सीपार में “एम्स रायपुर आपके द्वार” नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ। शिविर में सुबह से ही भारी संख्या में लोग जुटने लगे और दिनभर चली इस स्वास्थ्य सेवा पहल में 3 हजार से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ डॉक्टरों से परामर्श लिया।





शिविर में एम्स रायपुर के डायरेक्टर और कार्यपालक निदेशक डॉ. अशोक जिंदल, वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. आनंद सक्सेना, न्यूरो सर्जन सहित 30 से अधिक विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। रूंगटा डेंटल कॉलेज की टीम ने भी दंत चिकित्सा में सक्रिय भूमिका निभाई।




इस अवसर पर सांसद विजय बघेल, विधायक रिकेश सेन, श्रीराम जन्मोत्सव समिति अध्यक्ष मनीष पाण्डेय, और छत्तीसगढ़ साहू समाज के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। सभी ने इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे आमजन के लिए अत्यंत लाभकारी बताया।
सांसद विजय बघेल ने कहा, “ऐसे आयोजन समय-समय पर होने चाहिए जिससे आम लोगों को स्थानीय स्तर पर विशेषज्ञ चिकित्सा सलाह मिल सके।”
विधायक रिकेश सेन ने कहा, “शहर के मध्य इतने बड़े स्तर पर शिविर लगाना वास्तव में सराहनीय है।”
मनीष पांडेय ने इस आयोजन को “जनसेवा का श्रेष्ठ उदाहरण” बताया।
विशेषज्ञ डॉक्टरों ने कुल 11 विभागों में मरीजों की जांच की:
जनरल सर्जरी: 512 मरीज
नेत्र रोग: 396
हड्डी रोग: 284
न्यूरोलॉजी: 65
दंत चिकित्सा: 310
मेडिसिन: 372
स्त्री रोग: 291
ईएनटी (नाक-कान-गला): 246
त्वचा रोग: 198
पैथोलॉजी व अन्य: 180+
शिविर के सफल आयोजन में दुर्ग महिला मोर्चा प्रभारी श्रीमती स्वाति साहू ने संयोजक के रूप में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने पंजीयन, व्यवस्थाएं और चिकित्सकीय सहयोग के हर पहलू को बारीकी से संभाला।
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के विशेष सहयोग तथा सीएमएसओ डॉ. मनोज दानी की निगरानी में यह शिविर सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुआ। अतिथियों ने मरीजों और परिजनों से संवाद कर शिविर की गुणवत्ता का फीडबैक लिया और भविष्य में भी ऐसे आयोजन होते रहने की आवश्यकता पर बल दिया।
इस नि:शुल्क शिविर ने न केवल भिलाईवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया, बल्कि समाज के हर वर्ग तक विशेषज्ञ सेवाएं पहुंचाकर जनसेवा की एक मिसाल कायम की।