छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिज़ाज, कई जिलों में तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तेज आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका के बीच मौसम विभाग ने ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट उत्तर और दक्षिण-मध्य छत्तीसगढ़ के कई जिलों के लिए अगले तीन घंटों तक प्रभावी रहेगा।




मौसम विभाग के अनुसार, सरगुजा संभाग के सभी जिलों में मौसम का सर्वाधिक प्रभाव पड़ सकता है। यहां 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने, गरज-चमक के साथ बारिश होने और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है।




इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट:
तेज आंधी और बारिश (40-60 किमी/घंटा):
नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया, बलरामपुर।
हल्की से मध्यम बारिश और बिजली (30-40 किमी/घंटा):
बीजापुर, बस्तर, राजनांदगांव, गरियाबंद, जांजगीर-चांपा, बिलासपुर, दुर्ग, कबीरधाम, मुंगेली सहित अन्य जिले।
जनता से अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें, पेड़ों, बिजली के खंभों के नीचे खड़े न हों और खेतों या खुले स्थानों पर जाने से परहेज करें।