दुर्ग में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 09 थाना प्रभारी समेत कई अधिकारियों का तबादला

दुर्ग। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जिले में पुलिस व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने के उद्देश्य से शनिवार को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया। इस तबादला आदेश में कुल 09 थाना प्रभारी, 02 चौकी प्रभारी, 09 निरीक्षक, 05 उपनिरीक्षक, 03 सहायक उपनिरीक्षक और एक प्रधान आरक्षक शामिल हैं।







तबादले के अनुसार, निरीक्षक ममता अली शर्मा को अमलेश्वर से स्थानांतरित कर दुर्ग कोतवाली की नई थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं, राजकुमार लहरे को जामगांव आर से स्थानांतरित कर पदमनाभपुर का प्रभारी बनाया गया है।
राजेश मिश्रा को सुपेला से स्थानांतरित कर जामुल का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
विजय यादव को दुर्ग कोतवाली से सुपेला, केशव राम कोसले को पदमनाभपुर से मोहन नगर, और भानु प्रताप साव को रक्षित केंद्र से अंडा थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।
शिव चंद्र को मोहन नगर से जामगांव आर का नया प्रभारी बनाया गया है।



