ब्रेकिंग
प्राणघातक हमला कर चोंट पहुंचाने वाला आरोपी गिरफ्तार पूर्व विवाद पर टंगिया से मारकर हत्या करने की कोशिश निगम प्रशासन ने इदिरा मार्केट स्थित जर्जर मटन/मछली मार्केट में आम जनता को अपनी जवाबदारीजाने की दी सल... छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदला: 17 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली की चेतावनी आपापुरा वार्ड 31 में चला महापौर महा सफाई अभियान का विशेष सफाई विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,जनता को बेहतर सुविधाएं देना हमार... गरीबों को पक्का मकान देना हमारा संकल्प, पीएम आवास योजना से बदल रही तस्वीर - शिवराज सिंह चौहान केंद्रीय मंत्री ने की 'अटल डिजिटल सुविधा केंद्रों' की सराहना, ग्रामीण भारत में डिजिटल क्रांति की ओर ... विश्वदीप विद्यालय की मोक्षा बाफना ने 12वीं वाणिज्य में 95% अंक हासिल कर रचा कीर्तिमान, परिवार और शहर... जलगृह विभाग सलाहकार समिति की हुई बैठक,पानी बचाने मुहिम चलाने का हुआ निर्णय प्रभारी लीना दिनेश देवांग...
दुर्ग

जलगृह विभाग सलाहकार समिति की हुई बैठक,पानी बचाने मुहिम चलाने का हुआ निर्णय प्रभारी लीना दिनेश देवांगन ने कहा पानी बचाना सभी की जिम्मेदारी

दुर्ग |  नगर पालिक निगम महापौर  अलका बाघमार के मार्गदर्शन में महापौर परिषद के महत्वपूर्ण विभाग में से एक जल गृह विभाग की सलाहकार समिति की पहली बैठक आज विभाग प्रभारी  लीना दिनेश देवांगन की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें शहर में अमृत मिशन के तहत लगाए गए नल कनेक्शन को कई घरों में नागरिकों द्वारा बगैर टोटी के खुले छोड़ने के कारण पानी व्यर्थ बहने की शिकायत सामने आ रही है|

जिसके चलते सप्लाई क्षेत्र के अंतिम छोर के अनेक घरों में पर्याप्त मात्रा में पानी नही पहुंच पाता इसे देखते हुए आम लोगो भीषण गर्मी में पानी की आवश्यकता व उपयोगिता का महत्व बताने पानी बचाओ मुहिम चलाने का निर्णय लिया गया साथ ही गर्मी के दिनों में बोर व हेंडपंपो के वाटर लेबल गिरने वाले स्थानों को चिन्हित कर उक्त बोरिंग के पास शोक पीट बनाकर|

धोने मांजने के दौरान बहने वाले अनुपयोगी पानी की हार्वेस्टिंग करने का भी निर्णय लिया ताकि उक्त हैंड पंपों को रिचार्ज किया जा सके बैठक में नेता प्रतिपक्ष व समिति के सदस्यगण संजय कोहली,दीपक साहू,भास्कर कुंडले,कमल देवांगन,गुलाब वर्मा,मनोज सोनी,अब्दुल खालिक रिजवी,रेखा बंजारे,कु.पायल अनूप पाटिल,कार्यपालन अभियंता दिनेश नेताम,सहायक अभियंता गिरीश दीवान,सब इंजिनियन विनोद मांझी जल निरीक्षक नारायण ठाकुर आदि उपस्थित थे।

विभागीय समिति की बैठक में सदस्यो ने पानी की व्यवस्था के संबंध में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए इस अवसर पर जल विभाग प्रभारी  लीना दिनेश देवांगन ने कहा कि आज पानी बचाने की जिम्मेदारी सभी की है और इसमें केवल लोगो की जागरूकता ही महत्वपूर्ण है|

आज भूगर्भ में गिर रहे हैं जल स्तर को भी ठीक करने घर घर हार्वेस्टिंग की आवश्यकता है चर्चा के दौरान दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में पानी की सप्लाई व्यस्था को दीगर निकाय से बेहतर बताया गया किंतु फिर भी अधिकांश घरो में मोटर पंपों से पानी की खींचने के अलावा दुरुपयोग करने से कुछ वार्डो में लो प्रेशर की शिकायत आई है|

इसके लिए विभाग द्वारा पानी बचाने तीन स्तर पर अभियान चलाया जाएगा जिसमें एक तरफ स्वास्थ्य विभाग द्वारा कचरा कलेक्शन के लिए लिए वार्डो में जा रहे हैं वाहनों के माध्यम से प्रचार तथा जनप्रतिनिधियों व सोशल वर्करों के जरिए जागरूकता तथा संदेशात्मक वाल राइटिंग कराए जाने का भी निर्णय लिया गया|

साथ ही बगैर टोटी के खुले में नल बहाने वाले लोगो को चेतावनी व फाइन करने व नालियों में पाईप लाईन लिकेज की जानकारी लेने वार्डो के सफाई सुपर वायजरो व सफाई मित्रो का भी सहयोग लेने का निर्णय लिया गया इसके अलावा बरसात के दिनों में आने वाले बाढ़ के पानी को विभिन्न तालाबों या अन्य माध्यम से स्टोरेज करने कार्य योजना बनाए जाने पर चर्चा किया गया|

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button