ब्रेकिंग
प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन 25 अप्रैल को - निजी क्षेत्र के 103 पदों पर होगी भर्ती स्वास्थ विभाग में 38 विज्ञापित पदों के लिए सूची जारी - 26 अप्रैल तक दावा आपत्ति आमंत्रित सेल्फ एम्प्लोएड टोईलर में प्रशिक्षण देने के लिए आवेदन 30 अप्रैल तक आमंत्रित हरियाली बढ़ाने और जल संरक्षण के लिए सभी विभाग प्रमुखों को दिए निर्देश प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना 2.0 के संबंध में बैठक सम्पन्न नई दिल्ली में जी कामेश्वर ने जीता एक रजत व एक कांस्य पदक सांसद विजय बघेल ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत किया सर्वेक्षण मोर आवास मोर अधिकार भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर की जयंती पर परिचर्चा का आयोजन हुआ जेपी प्रतिष्ठान रूआबांधा में CGPSC परीक्षा घोटाला: CBI की छापेमारी से मचा हड़कंप, 5 ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई, कई सबूत बरामद जितेन्द्र शुक्ला,(भापुसे) पुलिस अधीक्षक दुर्ग द्वारा यातायात मुख्यालय, नेहरू नगर का वार्षिक किया गय...
दुर्ग

राजस्व मामलों की समीक्षा के दौरान सीएम ने दिया सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश

दुर्ग – भिलाई । न्यू सर्किट हाउस में चल रहे कलेक्टर्स-एसपी कांफ्रेंस के दौरान भू-माफियाओं के खेल की खबर सरकार तक पहुंच गई है। दुर्ग- भिलाई में भू-माफियों के सरकारी से लेकर निजी जमीन तक पर कब्जा करने की शिकायतों पर सीएम विष्णुदेव ने नाराजगी जाहिर की।

राजस्व मामलों की समीक्षा

राजस्व मामलों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने रायपुर के साथ ही बाकी जिलों में भी भूमाफियों पर सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बताया जा रहा है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन प्रदेशभर में जमीनों पर अतिक्रमण की लगातार शिकायतें आ रही हैं। इसमें राजस्व और पंजीयन विभाग के अफसरों की भी मिलीभगत की खबरें हैं।

भूमाफियाओं को लेकर शिकायतें

भूमाफियाओं को लेकर सबसे ज्यादा शिकायतें दुर्ग – भिलाई में है। सीएम विष्णुदेव ने जमीनों पर कब्जा की शिकायतों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कलेक्टर और एसपी को संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इसी राजस्व विभाग मॉनिटरिंग भी करेगी।

कार्रवाई की जानकारी

बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद नगर निगम और जिला प्रशासन की तरफ से दुर्ग – भिलाई के कई क्षेत्रों में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button