ब्रेकिंग
अनुकंपा नियुक्ति पर छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट का अहम फैसला — यदि परिवार में कोई सदस्य पहले से सरकारी सेवा ... आज फिर चला निगम का बुलडोजर,मोती कम्प्लेक्स के सामने से हटाए गए दो दर्जन से अधिक अतिक्रमण घर में डीजल डालकर आग लगाने का प्रयास करने तथा चाकु लहराकर लोगों को आतंकित करने वाला मास्टर माईण्ड गि... धारदार चाकू लहराकर लोगों को धमकाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट के तहत भेजा गया जेल नशा मुक्ति अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही: दो आरोपी गिरफ्तार, भारी मात्रा में नशीली टैबलेट बरामद यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा "ऑपरेशन - सुरक्षा" अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को सुगम-सुरक्षित बनाने ... -सूचना के बाद स्वयं भी अवैध कब्जा नही हटाने वाले शहर के सभी बड़े/छोटे कब्जाधारियों पर चलेगा निगम का ... हत्या की नीयत से चाकू से किया गया हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, एक फरार इंदिरा मार्केट में चला प्रशासन का बुलडोज़र, विरोध के बीच सख्ती से हटाया गया अतिक्रमण छत्तीसगढ़ में महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में बड़ा कदम, ‘महतारी वंदन योजना’ की 15वीं किस्त जारी
दुर्ग

आयुर्वेद का स्वर्णप्राशन: विधायक गजेंद्र यादव ने बच्चों को दिलाया स्वास्थ्य वर्धक उपहार

दुर्ग। वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद का नवाचार अंतर्गत 9वें आयुर्वेद दिवस में बतौर मुख्य अतिथि के रूप पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव स्वस्थ एवं निरोगी काया के लिए आयुर्वेद अपनाने उपस्थितजनों को सम्बोधित किये। उन्होंने मौसम के अनुसार फल एवं सब्जियों का आहार में शामिल करने अपील किये। इस दौरान बच्चों को आयुर्वेद का स्वर्णप्राशन कराकर उनके स्वस्थ्य सेहत की कामना किये।

धमधा नाका दुर्ग स्थित जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में धन्वंतरि जयंती के अवसर पर 9वां आयुर्वेद दिवस आयोजित हुआ। भगवान धन्वंतरि के तैलचित्र पर माल्यार्पण पूजा अर्चना के पश्चात् स्वस्थ और निरोगी काया के लिए आयुर्वेद अपनाने उपस्थितजन को सम्बोधित किये। उन्होंने कहा की प्रथम सुखी वही जो निरोगी काया। प्रकृति से उत्पादित वस्तुओं को ही भोजन में शामिल करे। सनातन धर्म का बहुत अच्छा पर्व है दीपावली। प्रथम दिन हम सभी स्वस्थ रहे इसलिए भगवान धन्वंतरि का पूजा अर्चना कर जयंती मनाते है। दीप प्रकाश का प्रतिक होता है। प्रकाश ऊर्जा का प्रतीक है, अंधियारे से उजाले की ओर जाते है। इस दौरान अस्पताल के स्टॉफ द्वारा योग करने प्रेरित करते हुए योग के विभिन्न आसनो को क्रमबद्ध तरिके से उसके लाभ को बताते हुए सुंदर मंचिय प्रस्तुति दी गई। इसके पूर्व धन्वंतरि जयंती के अवसर पर छ. ग. शासन आयुष विभाग द्वारा मैं हूँ मेधावी और बलवान क्यूंकि मैं लेता हूँ आयुर्वेद का वरदान पर आधारित कार्यक्रम में नन्हे बच्चों का तिलक आरती से अभिनन्दन कर आयुर्वेद का स्वर्णप्राशन कराकर बच्चे स्वस्थ और सेहतमंद रहे कामना किये।

इस दौरान पार्षद कांशीराम कोसरे, पार्षद उषा ठाकुर, मंडल अध्यक्ष सुनील अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष सुनील साहू, उमेश यादव, महेंद्र यादव, संदीप भाटिया सहित अस्पताल के अधिकारी- कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

बच्चों के साथ मिलेट्स उत्पाद का आनंद –
जिला आयुर्वेदिक अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में महिला समूह द्वारा कोदो, कूटकी, रागी से बने खाद्य पदार्थो का स्टॉल लगाया गया था जिसका विधायक गजेंद्र यादव ने अवलोकन किया। इस दौरान उपस्थित बच्चों के साथ मिलेट्स उत्पाद से बने विभिन्न पौष्टीक व्यंजन का आनंद लिए और महिला समूह के सदस्यो को प्रोत्साहित किये।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button