कोरिया
कोरबा में व्यवसायी को बड़ा झटका: कार जलने से लाखों का नुकसान, पुलिस पर लापरवाही का आरोप

कोरबा । कोरबा के दर्री रोड पर स्थित अविनाश प्रिंटर्स और स्टेशनरी के संचालक हेमंत अग्रवाल की कार को अज्ञात युवक ने जला दिया। इससे पहले हेमंत ने पुलिस को संदिग्ध युवक के बारे में सूचना दी थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत को हल्के में लिया।



इस घटना से पहले दर्री रोड पर ओवरब्रिज के नीचे कई गाड़ियां खड़ी थीं। यह क्षेत्र शराबियों के जमघट के लिए बदनाम है, जिससे स्थानीय लोगों में डर और असुरक्षा का माहौल है।



मंगलवार रात को एक युवक ने हेमंत की कार में तोड़फोड़ की। हेमंत और उनके साथियों ने विरोध किया, तो वह उन्हें धमकाने लगा। इसके बाद हेमंत ने थाना जाकर घटना की सूचना दी, लेकिन ड्यूटी स्टाफ ने रात में कार्रवाई करने से मना कर दिया और सुबह आने के लिए कहा।
