ब्रेकिंग
ट्रक की चपेट में आए दंपति, पति की मौके पर मौत, पत्नी गंभीर घायल आपसी सहमति से तलाक के बाद भी देना होगा भरण-पोषण: छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट का अहम फैसला भिलाई में तेज रफ्तार ने ली दो जिंदगियां: खड़ी मेटाडोर से टकराई बाइक, एक घायल, बुजुर्ग भी चपेट में शादी की खुशियाँ बदली मातम में: भोजन के बाद बिगड़ी तबीयत, 15 वर्षीय बालिका की मौत, चार गंभीर कुम्हारी में हत्या का खुलासा: गाली-गलौज से नाराज युवक ने चाकू से गोदकर की 55 वर्षीय व्यक्ति की हत्या... इंस्टाग्राम लाइव पर आत्महत्या: दुर्ग के 17 वर्षीय कबड्डी खिलाड़ी ने बिलासपुर में लगाई फांसी, जंगल मे... पुलिस ने मारी रेड: लॉज की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का गंदा खेल, 4 युवतियां और 2 युवक गिरफ्तार, ... -अधिकारीयो ने चिलचिलाती धूप के बीच लोगो के घर जाकर दी दस्तक,सुशासन तिहार के आवेदनों का त्वरित निराकर... नशा मुक्ति अभियान के तहत दुर्ग पुलिस की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, पंजाब के दो तस्कर गिरफ्तार, 12 ... खेत में चल रहा था जुए का अड्डा, साजा पुलिस की दबिश में 13 आरोपी गिरफ्तार, 1.44 लाख रुपये जब्त
दुर्ग

राज्य मुख्य आयुक्त समीक्षा बैठक प्रथम बार आगमन

दुर्ग:- भारत स्काउट्स एवं गाइड़्स छत्तीसगढ़ शासन का आगमन आदरणीय  डाँ, सोमनाथ यादव के  मुख्य आतिथ्य दुर्ग जिले में बैठक सम्पन्न हुई।इस अवसर पर  राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव  ने कहा कि जिला में स्काउटिग में कसावट आए और स्काउट गाइड रोवर रेंजर की सहभागिता बढें।

बैठक में राज्य उपाध्यक्ष  सुनीता संजय बोहरा,जिला अध्यक्ष अशोक देशमुख,जिला मुख्य आयुक्त  जीत यादव,जिला शिक्षा अधिकारी,जिला आयुक्त  अरविंद मिश्रा के मार्ग दर्शन में वार्षिक समीक्षा बैठक आयोजित किया गया |

जिसमें जिला आयुक्त गाइड़ , वर्षा ठाकुर, सहायक जिला आयुक्त एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी  गोविंद साव, जिला क्रीड़ा एवं लिंक अधिकारी  तनवीर अकील ,जिला उपाध्यक्ष  जी- आर- वर्मा , सरस्वती गिरिया,आनंद राम बघेल, नीरज साहू, हेमा चंद्रवंशी, अमिता हरमुख, कल्पना शुक्ला, नोमीन साहू पूर्व डि. ओ .सी. गाइड़ , कब बुलबुल द्वारा बडी सलामी दिया गया, लार्ड बेडेन पाॅवेल के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित राज्य उपाध्याक्ष एवं जिला मुख्य आयुक्त द्वारा किया गया । उसके पश्चात् मुख्य अतिथि को जनरल सैलुट एवं  स्काफ॔,बुके से स्वागत किया गया।

ईश प्रार्थना से वार्षिक समीक्षा बैठक का शुभारंभ त्रिलोचंद चौधरी विकास खंड दुर्ग सचिव द्वारा कराया गया समीक्षा बैठक का आयोजन स्थान:खालसा पब्लिक स्कूल उ- मा- वि- मालवीय नगर दुर्ग में आयोजित किया गया। बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त द्वारा स्काउटर गाइडर से सामान्य बैठक लेकर रूबरू चर्चा में जो कार्य करेंगा|

वह सामने अवश्य आयेगा  यूनिट लीडर पर या जिला में हमेशा भागेदारी लेकर जिला को आगे बढ़ाने का कार्य करे स्काउटर गाइडर  की सहभागिता होनी चाहिये, राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय शिविर में कोई भागेदारी नही होगी ,वर्तमान में प्रथम बार छत्तीसगढ़ राज्य में गाइड़ विंग की अंतर्राष्ट्रीय जम्बूरी में 125 देश भाग लेने की संभावना है भव्य आयोजन होगा।

इसलिए अपने  जिला में गतिविधियों करे। जिले को आगें बढाने का कार्य जिला मुख्य आयुक्त,एवं जिला अध्यक्ष के कंधों पर भार दियां गया। राज्य उपाध्याक्ष जी ने जिला को आगे बढ़ाने के लिए आश्वासन दिया।

जिला मुख्य आयुक्त जी ने जिले में कोई समस्या आती है तो उसे सुधारने  और स्काउट गाइड़ में गतिविधिया लाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा जिला शिक्षा अधिकारी ने राज्य मुख्य आयुक्त को आसवाशन दिया की इसे अच्छा कार्य करने प्रयास किया जायेगा मै अपने प्रतिनिधि पहले से कार्य में लगा दूँगा।

शुरू से स्काउट को पहले प्राथमिकता देते रहा। इसलिए राज्य मुख्य आयुक्त जी ने तत्काल जिले में मनोनीत जिला सचिव, संयुक्त जिला सचिव, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट गाइड़ का नाम सूचित कर गठन किया गया|

जिला में अच्छा कार्य सुचारू रूप से संचालित हो दुर्ग जिला मात्र कब बुलबुल द्वारा ही अग्रनी रहा। अन्य विंग  को जोर दिया जाने की संभावना है। जिला संगठन आयुक्त (स्का) बालक दास राऊत को दुर्ग जिले में गतिविधि पर जोर देने के लिए प्रेरित किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button