दुर्ग
प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक मोर मकान-मोर आस अंतर्गत दावा आपत्ति सूची: 22 नवंबर से 6 दिसंबर तक करें अपनी आपत्ति दर्ज

दुर्ग | नगर पालिक निगम द्वारा गठित समिति द्वारा अनुसंशित,राजस्व विभाग नगर पालिक निगम दुर्ग प्रधानमंत्री आवास योजना के एमआईएस पोर्टल,सीएलएसएस डेटा से मिलान पश्चात पात्र/अपात्र की सूची आपत्ति दावा हेतु जारी की जा रही है।




जिस किसी व्यक्ति, संस्था अथवा समूह को किसी प्रकार की आपत्ति अथवा दावा हो तो दिनांक 22 नवंबर से 6 दिसम्बर तक की अवधि में लिखित रूप से आपत्ति दावा किया जा सकता है.6 दिसम्बर 2024 के उपरान्त किसी भी प्रकार का आपत्ति दावा अमान्य होगा।




मोर मकान-मोर आस अंतर्गत पात्र/अपात्र की सूची को विभागीय वेबसाईड www.municipalcoporationdurg.in में देखा जा सकता है तथा यह सूची नगर निगम के मुख्य कार्यालय में एवं डाटा सेंटर स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना शाखा में चस्पा किया गया है।